` सिद्धू इन एक्शन, तैयार होगी फास्टवे केबल कनेक्शनों की रिपोर्ट

सिद्धू इन एक्शन, तैयार होगी फास्टवे केबल कनेक्शनों की रिपोर्ट

Sidhu in Action, ready to report Fastway cable connections share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधरः स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गत दिवस बादल सरकार के कार्यकाल दौरान हुए घोटालों बारे प्रैस कांफ्रैंस करते हुए फास्टवे कम्पनी पर कई गम्भीर आरोप लगाए थे और इसे बादलों की कम्पनी बताते हुए टैक्स चोरी के आरोपों की बौछार की थी। नवजोत सिद्धू ने इस घोटाले की परतें खोलने तथा अपने आरोपों की पुष्टि करने हेतु पूरे पंजाब में लगे केबल कनैक्शनों की संख्या का पता लगाना शुरू करवा दिया है जिसके तहत जालंधर नगर निगम की ड्यूटी लगाई गई है कि वह हर घर व दुकान में लगे केबल कनैक्शनों का सर्वे करे। लोकल बाडीज विभाग से निर्देश मिलने के बाद निगम कमिश्रर ने बी. एंड आर. तथा ओ. एंड एम. विभाग में कार्यरत सभी जे.ईज और एस.डी.ओ. स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी सर्वे के कार्य में लगा दी है। कुल 30 टीमें गठित की गई हैं जो शहर के 60 वार्डों में जाकर हर घर व दुकान में लगे केबल कनैक्शनों की रिपोर्ट तैयार करेंगी। सरकार ने 31 जुलाई तक यह रिपोर्ट मांगी है परन्तु सरकारी छुट्टियों को देखते हुए इतने कम दिनों में इतना बड़ा सर्वे कर पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है, जिसे लेकर निगम स्टाफ में भी हड़कम्प मचा हुआ है। ज्यादातर ए.सी. कमरों में बैठने वाले निगम के इंजीनियर्स को अब उमस भरे माहौल में हर गली और कूचे में जाकर लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाने होंगे। चूंकि यह कार्य नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अलाट किया गया है इसलिए गलती की गुंजाइश निगम स्टाफ पर भारी भी पड़ सकती है।

Sidhu in Action, ready to report Fastway cable connections

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post