` सिद्धू ने स्वीकारा इमरान खान का न्यौता, करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के लिए जाएंगे पाकिस्तान

सिद्धू ने स्वीकारा इमरान खान का न्यौता, करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के लिए जाएंगे पाकिस्तान

Navjot singh sidhu accepeted Imran KhanS invitation share via Whatsapp

 Navjot singh sidhu accepeted Imran KhanS invitation

 

इंडिया न्यूज़ सेंटर : इस्लामाबादः पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, उद्घाटन समारोह में उन्हें बुलाने के लिए सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है। सिद्धू ने कहा, ‘‘करतारपुर कॉरिडोर के ऐतिहासिक उद्घाटन में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का आभारी हूं।’’इमरान खान के निर्देश पर, पीटीआई सीनेटर फैजल जावेद ने सिद्धू से संपर्क किया और उन्हें यहां आने का न्यौता दिया। सिद्धू ने कहा कि दुनिया भर में सिख समुदाय से जुड़े लोगों को अपने आध्यात्मिक गुरु बाबा गुरु नानक से संबंधित पवित्र स्थल की यात्रा करने का इंतजार है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से उन्होंने कहा, ‘‘करतारपुर कॉरिडोर समझौता दुनिया भर में मौजूद लाखों सिखों को एक सकारात्मक संदेश देता है।’’

Navjot singh sidhu accepeted Imran KhanS invitation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post