` सिविल अस्पताल में निरीक्षण पर निकले डीसी फिर क्या हुआ पढ़े रिपोर्ट---

सिविल अस्पताल में निरीक्षण पर निकले डीसी फिर क्या हुआ पढ़े रिपोर्ट---

Civil hospital, many doctors found absent, will take action share via Whatsapp

डीसी वरिंदर शर्मा सुबह साढ़े 9 बजे पहुंच गए सिविल अस्पताल

मौके पर मैडिकल सुपरिंटैंडेंट को बुलाया, पूरे अस्पताल का दौरा किया


गैरहाजिर मिले डाक्टरों और स्टाफ पर होगी सख्त कार्रवाई-डीसी



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः सिविल अस्पताल में शुक्रवार सुबह डीसी वरिंदर शर्मा का अचानक दौरे से अस्पताल में हडकंप मच गया।  कहा जा रहा है कि पिछले कई दिनों से सिविल अस्पताल के डाक्टरों की अनियमितताओं के चलते लोगों ने शिकायत की थी। यहां ओपीडी में डाक्टर समय से नहीं आते हैं। जिसकी सरकार तक शिकायत पहुंची थी। इस शिकायत के बाद शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे ही डीसी वरिंदर शर्मा ने छापा मारा है। डीसी वरिंदर शर्मा ने आज सुबह साढ़े 9 बजे सिविल अस्पताल में पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों से बातचीत की। मरीजों ने डाक्टरों के समय पर न आऩे की शिकायत की। इसके बाद डीसी ने ओपीडी की जांच की। जहां कई डाक्टर गैर हाजिर मिले। इस दौरान डीसी के साथ मैडिकल सुपरिंटैंडेंट भी मौजूद थे। डीसी ने उन्हें आदेश देते हुए कहा कि जो भी डाक्टर तय समय पर ओपीडी नहीं पहुंचा, उसकी एक रिपोर्ट बना कर भेजे। जिससे इन डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि यहां अस्पताल में पीने का पानी गंदा आ रहा है। जिसे दुरुस्त करने के लिए मैडिकल सुपरिंटैंडेंट को आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई खामियां देखी गई है। जिसे दूर करने के लिए मैडिकल सुपरिंटैंडेंट को आदेश दिए गए हैं। फिलहाल डीसी की छापेमारी जारी है।

Civil hospital, many doctors found absent, will take action

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post