` सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लिया पटियाला के विकास कार्यो का जायज़ा

सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लिया पटियाला के विकास कार्यो का जायज़ा

CAPT AMARINDER REVIEWS PATIALA DEVELOPMENT WORKS share via Whatsapp

 CAPT AMARINDER REVIEWS PATIALA DEVELOPMENT WORKS

 
ANNOUNCES HOST OF PROJECTS, SHIFTING OF DAIRIES SHORTLY


कई नये प्रोजेक्टों का ऐलान, जल्दी शिफ्ट होंगी डेयरियां

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पटियाला शहर को अव्वल दर्जे का बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के अलावा शहर निवासियों को प्राथमिक सहूलतें देने के लिए विकास प्रोजेक्टों का जायज़ा लेते हुए कई अन्य प्रोजेक्टों का भी ऐलान किया है। वीरवार शाम यहाँ अपने सरकारी निवास पर उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने 3.78 करोड़ रुपए की लागत के साथ सनौरी अड्डा में 66 के.वी सब स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसी दौरान प्रमुख सचिव ऊर्जा ने बताया कि इस प्रोजैक्ट का काम दो हफ़्तों में शुरू कर दिया जायेगा जबकि मुख्यमंत्री द्वारा मंज़ूर किये गए ऐसे बाकी प्रोजेक्टों का काम भी शुरू कर दिया जायेगा। इन प्रोजेक्टों में थापर यूनिवर्सिटी, शक्ति व्यवहार और पसियाना में 66 के.वी सब स्टेशनों की स्थापना के अलावा पटियाला के 66 के.वी. सब स्टेशन को 220 के.वी. में अपग्रेड करना शामिल है जिससे पटियाला निवासियों को निर्विघ्न सप्लाई यकीनी बनाई जायेगी। इन प्रोजेक्टों पर लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। पीने के लिए नहरी पानी मुहैया करवाने संबंधी प्रोजैक्ट संबंधी मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने बताया कि इस प्रोजैक्ट से शहर निवासियों को भूजल (ट्युूबवैल) की बजाय नहरी पानी पीने के लिए मिलेगा और इस प्रोजैक्ट के लिए फंड एशियन डिवैल्पमैंट बैंक द्वारा दिए जा रहे हैं। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि दक्षिणी बाइपास के नज़दीक लार्ड महावीर इन्नक्लेव स्कीम में नगर सुधार ट्रस्ट से सम्बन्धित 40 बिघ्घे 17 विसवे ज़मीन का तबादला मथुरा कालोनी के नज़दीक पी.आर.टी.सी की ज़मीन के साथ करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग से सहमति मिल गई है। इसी तरह मथुरा कालोनी के नज़दीक पी.आर.टी.सी की 58 बिघे 16 विसवे ज़मीन की निशानदेही की जा रही है और इस ज़मीन के नगर सुधार ट्रस्ट से सम्बन्धित ज़मीन के साथ तबादले के लिए मंजूरी प्रक्रिया अधीन है। पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड द्वारा एक कंसलटेंट की सेवाएंं पहले ही हासिल की जा चुकी हैं जिससे निर्धारित समय में इस प्रोजैक्ट को अमल में लाया जा सके। डिप्टी कमिशनर ने शहर के सौन्दर्यकरण संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि ठीकरीवाला चौंक, फुव्हारा चौंक और खंडे वाला चौक और प्रमुख सडक़ों का रूप संवारने के लिए ठोस यत्न किये जा रहे हैं। इसके इलावा सडक़ों के आसपास पौधे लगाने और अहम स्थानों पर लैंडस्केपिंग की जा रही है। डेयरियों को अबलोवाल कंपलैक्स में शिफ्ट करने का जि़क्र करते हुए नगर निगम के कमिशनर ने मीटिंग में बताया कि विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट (डी.पी.आर.) को अंतिम रूप दिया जा चुका है और स्थानीय निकाय विभाग से मंज़ूरी मिलने से तुरंत बाद टैंडर जारी कर दिए जाएंगे। उत्तरी बाइपास के निर्माण के मामले पर मीटिंग में बताया गया कि 90 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है और बारिश ख़त्म होने के बाद बाकी का काम पूरा किया जायेगा। पुरानी महिंद्रा कोठी की इमारत की बहाली और पुन: प्रयोग करने और मैडल गैलरी को आम जनता के लिए खोलने संबंधी मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक मामलों संबंधी डायरैक्टर को कहा कि इस संबंधी में डी.पी.आर. तैयार करने के लिए ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएँ। डिप्टी कमिशनर ने मुख्यमंत्री को स्वदेश दर्शन स्कीम के अधीन ऐतिहासिक किला मुबारक में चल रहे संरक्षण के कामों संबंधी भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उनके प्रमुख सचिव द्वारा किला मुबारक के आसपास हेरिटेज स्ट्रीट के विकास का काम भी पहले ही संरक्षण का काम कर रहे कंसलटेंट को देने के प्रस्ताव के साथ सहमति ज़ाहिर की जिससे किला मुबारक के अंदरूनी और बाहरी संरक्षण के काम की एकसारता को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने डिप्टी कमिशनर और पटियाला विकास अथॉरटी के मुख्य प्रशासक को इस संबंधी काम शुरू करने की हिदायत दी। मीटिंग में विचार गए अन्य मुद्दों में छोटी नदी की सफ़ाई, गाँव साधूवाल में खेल यूनिवर्सिटी की स्थापना के इलावा दक्षिणी बाइपास के सौन्दर्यकरण का काम चलाने, बस स्टैंड के नज़दीक फ्लाईओवर, बारादरी बाग़ों में बाड़, संगरूर की तरफ से हरेक प्वाईंट का सौन्दर्यकरण और सिटी सैंटर और भुपिन्दरा रोड में नयी पार्किंग के मुद्दे शामिल हैं। पटियाला के मेयर द्वारा उठाए गए मसलों पर मुख्यमंत्री ने अपने प्रमुख सचिव को स्थानीय निकाय के पास लम्बित मामलों का निपटारा करवाने के लिए कहा जिससे इन प्रौजैक्टों को समय पर लागू किया जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, पटियाला के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आवास और शहरी विकास विन्नी महाजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य सतीश चंद्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवाड़ी, प्रमुख सचिव स्थानीय निकाय और पावर ए वेनू प्रसाद, प्रमुख सचिव लोक निर्माण हुस्न लाल, सचिव शिक्षा कृष्ण कुमार, पंजाब वाटर सप्लाई और सिवरेज बोर्ड के सी.ई.ओ. श्री अजोए शर्मा और डायरैक्टर सांस्कृतिक मामले और पर्यटन एम.एस. जग्गी उपस्थित थे।

CAPT AMARINDER REVIEWS PATIALA DEVELOPMENT WORKS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post