` सीरिया में पासपोर्ट बनवाना हुअा वर्ल्‍ड में सबसे महंगा

सीरिया में पासपोर्ट बनवाना हुअा वर्ल्‍ड में सबसे महंगा

El más caro del mundo pasaporte acumulación ocurrió en Siria share via Whatsapp


-एटलस के मुताबिक, फिलहाल तुर्की का पासपोर्ट है सबसे महंगा
दविन्दर सिंह, जालंधरः

पासपोर्ट समेत अलग-अलग सेगमेंट में वर्ल्‍ड रैकिंग तैयार करने वाली संस्‍था वर्ल्‍ड एटलस के मुताबिक, फिलहाल तुर्की का पासपोर्ट सबसे महंगा है। मगर, अब यह स्थान सीरिया हासिल करने जा रहा है। हाल ही में सीरिया की सरकार ने पासपोर्ट बनवाने की लागत में कई गुना इजाफा करने का फैसला किया है। यह नियम अगर कानून बनता है तो सीरिया का पासपोर्ट दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट होगा। नए प्रपोजल के मुताबिक, देश में पासपोर्ट बनवाने के लिए अब 400 डॉलर (26 हजार रुपए) देने होंगे, वहीं तत्‍काल में बनवाने की कीमत 800 डॉलर (52 हजार रुपए) होगी। इस प्रस्‍ताव को सीरिया की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। हालांकि इसको लागू होने में अभी वक्‍त है। अगर यह प्रस्‍ताव नियम बना तो सीरिया का पासपोर्ट दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट होगा।  

कुछ अहम जानकारियांः-
- तुर्की में पासपोर्ट बनवाने की कीमत भारत से करीब 10 गुना ज्‍यादा है।
- भारत में सामान्‍य पासपोर्ट बनवाने के लिए जहां 1500 रुपए खर्च करने पड़ते हैं वहीं तुर्की में इसकी कीमत करीब 16 हजार रुपए ठहरती है।


पढ़िए दुनिया के ऐसे 10 देशों के बारे में जहां पासपोर्ट बनवाने की कीमत सबसे ज्‍यादा हैः
- तुर्की में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 16 हजार रुपए
- ऑस्‍ट्रेलिया में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 13 हजार रुपए
- स्विट्जरलैंड पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 10 हजार रुपए
- मैक्सिको पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 10.2 हजार रुपए
- अमरीका में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 9 हजार रुपए
- इटली में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 9 हजार रुपए
- कनाडा में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 8.7 हजार रुपए
- जापान में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 7.5 हजार रुपए
- न्‍यूजीलैंड में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 7.5 हजार रुपए
- ब्रिटेन में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 7.2 हजार रुपए

El más caro del mundo pasaporte acumulación ocurrió en Siria

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post