` सीरिया में स्कूल पर हवाई हमला, 22 बच्चों और 6 अध्यापकों की मौत

सीरिया में स्कूल पर हवाई हमला, 22 बच्चों और 6 अध्यापकों की मौत

Syria air raid on the school, killing 22 children and 6 teachers share via Whatsapp

संयुक्त राष्ट्र: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत में किए गए हवाई हमले में 22 स्कूली बच्चों और 6 अध्यापकों की मौत हो गई। दुनियाभर में बच्चों से जुड़े मामले देखने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के निदेशक एंथनी लेक ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह एक दुखद घटना है। अगर जानबूझकर स्कूल बच्चों को निशाना बनाया गया तो यह युद्ध अपराध है। उन्होंने कहा पिछले पांच साल से छिड़े युद्ध के दौरान स्कूल पर किया गया यह अब तक सबसे घातक हमला है। हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर रूसी राजदूत वितली ने कहा, यह भयानक है, अत्यंत भयानक। मैं उम्मीद करता है कि हम इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मेरे लिए ‘ना’ कहना आसान है, लेकिन मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं। मुझे यह देखना होगा कि हमारे रक्षा मंत्री क्या कहते हैं। पश्चिमी ताकतें एवं मानवाधिकार समूह सीरियाई सरकारी बलों एवं उनके रूसी सहयोगियों पर असैन्य बुनियादी सुविधाओं पर अंधाधुंध हमले करने का आरोप लगाते रहे हैं।

Syria air raid on the school, killing 22 children and 6 teachers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post