` सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा अरविन्द केजरीवाल को कर्ज माफी समागम के लिए आमंत्रण

सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा अरविन्द केजरीवाल को कर्ज माफी समागम के लिए आमंत्रण

Sukhjinder Singh Randhawa extends invitation to Arvind Kejriwal for debt waiver function share via Whatsapp

Sukhjinder Singh Randhawa extends invitation to Arvind Kejriwal for debt waiver function

Says, “AAP Supremo should see for himself debt waiver scheme of Punjab Government”


Loan worth Rs. 3452 crore of 4.17 lakh farmers waived off by Punjab Government

1.42 lakh more small farmers identified for debt waiver of Rs. 1000 crore


Congratulates AAP for ‘Sacrifice’ of Bhagwant Mann for pledge to shun alcohol

कहा, ‘‘पंजाब सरकार की कर्ज माफी को आप सुप्रीमो अपनी आंखों से देख लें’’


पंजाब सरकार ने अब तक 4.17 लाख किसानों का 3452 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया

1000 करोड़ रुपए का और कजऱ् माफ करने के लिए 1.42 लाख और छोटे किसानों की पहचान की

भगवंत मान की शराब छोडऩे की ‘कुर्बानी’ आप को मुबारक

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
सीनियर कांग्रेसी नेता और पंजाब के सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पंजाब सरकार की कर्ज माफी योजना से वाकिफ़ करवाने के लिए 23 जनवरी को बठिंडा और 24 जनवरी को श्री आनन्दपुर साहिब में रखे कर्ज माफी समागम में आने का न्योता दिया है और आप सुप्रीमो को उनके ‘सुपर एम.पी.’ भगवंत मान की तरफ से सार्वजनिक तौर पर शराब पीने से तौबा करने के लिए बधाई भी दी है। स. रंधावा ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव नज़दीक आने के कारण अब अरविन्द केजरीवाल को पंजाब याद आ गया है। पंजाब हितैषी होने का ढकोसला कर रहे केजरीवाल को सबसे पहले पंजाब की नदियों के पानी बारे स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी के रक्षक कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पिछली सरकार के समय विधान सभा में पानी सम्बन्धी हुए सारे समझौते रद्द करके ऐतिहासिक फ़ैसला किया था। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से अब राज्य के किसानों के लिए कर्ज माफी योजना लाई गई है जिससे किसानों को मौजूदा खेती संकट में से निकाला जा सके। पंजाब सरकार द्वारा अब तक 4 लाख 17 हज़ार किसानों का 3452 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा चुका है। इसके अलावा 1 लाख 42 हज़ार और छोटे किसानों की पहचान की है जिनका 1000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जाना है और इस सम्बन्धी 23 जनवरी को बठिंडा और 24 जनवरी को श्री आनन्दपुर साहिब में समागम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल को पंजाब सरकार के कजऱ् माफी के आंकड़ों का अभी भी नहीं पता लगा तो वह निजी तौर पर आप सुप्रीमो को न्योता देते हैं कि ख़ुद इन कर्ज माफी समागमों में शामिल होकर पंजाब सरकार की कजऱ् माफी स्कीम देख लें और अपना भी कुछ योगदान डालें। स. रंधावा ने कहा कि चुनाव नज़दीक होने के कारण अब भगवंत मान को शराब छोडऩे का ख़्याल आ गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए इतनी बड़ी कुर्बानी केवल भगवंत मान ही दे सकता है। इतिहास में इस तरह की कुर्बानी की मिसाल शायद ही कहीं मिले। भगवंत मान ने शराब छोडऩी है तो पंजाब सरकार की तरफ से विशेष तौर पर खुले ‘ओट क्लीनिक’ का सहारा ले सकता है और पंजाब सरकार उसका पूरा ख़्याल रखेगी। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को भगवंत मान के शराब छोडऩे के लिए मुबारकबाद दी।

Sukhjinder Singh Randhawa extends invitation to Arvind Kejriwal for debt waiver function

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post