` सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा केंद्रीय जेल लुधियाना का दौरा

सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा केंद्रीय जेल लुधियाना का दौरा

Sukhjinder Singh Randhawa visits Central Jail Ludhiana share via Whatsapp

Sukhjinder Singh Randhawa visits Central Jail Ludhiana

DGP Jails Rohit Chaudhary apprises minister of entire incident


 Gangsters plotted violence for not being let out of High Security Zone


 Jail Minister inspects High Security Zone, Barracks & placeshit by violence


 Announces Cash Award of Rs.5000, Commendation


Certificate & Promotion for officers showing exemplary
courage


 Minister enquires after health of injured jail officials &

inmates
डी.जी.पी. रोहित चौधरी ने जेल मंत्री को पूरे घटनाक्रम से करवाया अवगत

गैंगस्टरों द्वारा उच्च सुरक्षा ज़ोन में से बाहर न निकाले जाने के कारण रची गई थी हिंसा की साजिश

जेल मंत्री द्वारा उच्च सुरक्षा ज़ोन, बैरकों समेत हिंसा वाले सभी स्थानों का निरीक्षण

बहादुरी से मुकाबला करने वाले अधिकारियों को 5 हज़ार रुपए नगद इनाम, प्रशंसा पत्र और तरक्की देने का ऐलान

जेल मंत्री ने ज़ख्मी जेल अधिकारियों और कैदियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली

इंडिया न्यूज सेंटर,लुधियाना /चंडीगढ़:
पंजाब के जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज प्रात:काल विभाग के सीनियर अधिकारियों और जि़ला प्रशासन को साथ लेकर केंद्रीय जेल लुधियाना का दौरा किया जहां कल हिंसा हुई थी। स. रंधावा ने जेल का दौरा करते हुये उच्च सुरक्षा ज़ोन और सभी बैरकों से अलावा उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया गया जहाँ बीते दिन कैदियों द्वारा नुक्सान पहुंचाया गया था। डी.जी.पी. (जेल)  रोहित चौधरी ने जेल मंत्री को जानकारी देते हुये पूरे घटनाक्रम की पृष्टभूमि बताते हुये कहा कि इसके पीछे कुछ गैंगस्टरों द्वारा साजिश रची गई जिससे जेल प्रशासन से इस बात से नराज थे कि उनको उच्च सुरक्षा ज़ोन से बाहर आने की आज्ञा नहीं दी जा रही। इसके अलावा इनको जेल के अंदर प्रतिबंधित चीजें ले जाने से रोका जाता है। स. रंधावा जेल अधिकारियों को भी मिले जिन्होंने कल बहादुरी और हिम्मत से बेकाबू हुए कैदियों को नकेल डालने में अहम भूमिका निभायी। जेल मंत्री ने हरेक अधिकारी /कर्मचारी को 5,000 रुपए प्रोत्साहन के तौर पर देने का ऐलान किया। इसके साथ ही इनको प्रशंसा पत्र के साथ उनकी पदोन्नति करने का ऐलान किया। जेल मंत्री ने उन कैदियों की भी प्रशंसा की जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेल अधिकारियों की मदद की। इन कैदियों को विशेष रियायतें दी जाएंगी। जेल मंत्री ने इस दौरे के दौरानयह महसूस किया कि भीड़ को काबू में लाने के लिए आँसू गैस ने अहम रोल निभाया जिस कारण उन्होंने मौके पर ही डी.जी.पी. के साथ बात करते हुये जेल विभाग को आँसू गैस और रबड़ की गोलियाँ मुहैया करवाने के लिए कहा जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी असुखद घटना से निपटा जाये। स. रंधावा ने कल की घटना में ज़ख्मी हुए जेल अधिकारियों और कैदियों के स्वास्थ्य संबंधीे भी जानकारी ली जो इस समय जेल अस्पताल, सिविल अस्पताल और डी.एम.सी. लुधियाना में दाखि़ल हैं। जेल मंत्री ने केंद्रीय जेल के अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिल कर स्थिति को नियंत्रित करने में निभाई गई भूमिका पर भी तसल्ली जताई। इस मौके पर प्रमुख सचिव (जेल)  हुस्न लाल, डी.जी.पी. (जेल)  रोहित चौधरी, आई.जी. (जेल)  आर.के.अरोड़ा, डी.आई.जी. (जेल)  एस.एस.सैनी

Sukhjinder Singh Randhawa visits Central Jail Ludhiana

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post