` सुस्त मांग से सोना-चांदी में गिरावट

सुस्त मांग से सोना-चांदी में गिरावट

Gold, silver fall on sluggish demand share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः सोने में 2 दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया है और आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है। विदेशों में कमजोरी और स्थानीय ज्वैलर्स की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में और इस महंगी धातु का भाव आज 175 रुपये की गिरावट के साथ 29,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर पड़ने से चांदी भी 4 दिन की तेजी के बाद 340 रुपये की गिरावट के साथ 41,500 रुपये प्रति किग्रा पर आ गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से कीमती धातुओं की मांग प्रभावित हुई है। इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग होने से सोने की कीमतों पर दवाब बढ़ गया। सिंगापुर में सोना 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1203.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 16.96 डॉलर प्रति औंस पर थी। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के भाव 175-175 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,550 रुपये और 29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. विगत 2 दिनों के कारोबार में सोने में 150 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी 24,300 रुपये प्रति 8 ग्राम के कल के स्तर पर बिना बदलाव के साथ बंद हुई। चांदी तैयार की कीमत 340 रुपये की गिरावट के साथ 41,500 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 330 रुपये की गिरावट के साथ 41,340 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

Gold, silver fall on sluggish demand

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post