` सूरत लाए गए अमरनाथ हमले के घायल, सीएम ने की मुआवजे की घोेषणा

सूरत लाए गए अमरनाथ हमले के घायल, सीएम ने की मुआवजे की घोेषणा

Surat attacks Amarnath attack, CM handles compensation share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, अहमबदाबादः  जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए गुजरात के पीड़ित परिवारों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने मुआवजे की घोषणा की है। सरकार ने हमले में मारे गए लोगों के लिए 10 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। हमले में घायल हुए या‌त्रियों और मारे गए श्रद्धालुओं के शवों को वायुसेना के विशेष विमान से सूरत पहुंचाया गया है।
सीएम ने कहा कि 'आतंकियों की फायरिंग मैं बस ड्राइवर सलीम की बहादुरी के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं, और उन्हें वीरता पुरस्कार देने की मांग भी करता हूं। सोमवार शाम को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 7 लोग मारे गए और 19 यात्री घायल हो गए। मरने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।  आतंकियों ने श्रृद्धालुओं के अलावा सुरक्षाबलों के काफिले को भी निशाना बनाया। आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस के काफिले के बाद अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर फायरिंग की गई है। रात करीब 8.20 बजे आतंकियों ने आनंतनाग में फिर पुलिस की नाका पार्टी पर हमला किया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बस श्राइन बोर्ड के साथ यात्रा के लिए पंजीकृत नहीं की गई थी। सूत्रों के अनुसार बस गुजरात के नंबर पर पंजीकृत थी। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत इस तरह के कायराना हमलों और नफरत फैलाने वालों के आगे नहीं झुकेगा।

Surat attacks Amarnath attack, CM handles compensation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscentre

Leave a comment






11

Latest post