` सेना तैनाती के विरोध में धरने पर बैठीं ममता हटीं

सेना तैनाती के विरोध में धरने पर बैठीं ममता हटीं

mamta banerjee leave on dharna in protest against the military deployment violated share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय से हट गई हैं। टोल नाकों और राज्य के कई जिलों में सेना की तैनाती के विरोध में वो सचिवालय में धरने पर बैठी हुई थीं। वहीं सेना ने कहा है कि वो पहले से तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक मध्यरात्रि तक अपना ऑपरेशन जारी रखेगी। सचिवालय छोडऩे से पहले ममता ने कहा कि सेना गलतबयानी कर रही है और राज्य में सेना की तैनाती उनके खिलाफराजनीतिक बदले की कार्रवाई है। ममता ने कहा कि चूंकि नोटबंदी पर वो आम आदमी के साथ खड़ी हुईं, इस वजह से केंद्र सरकार उनके खिलाफ है। उनका आरोप है कि राज्य सरकार को बताए बिना सेना तैनात कर दी गई है। ममता के आरोप पर भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के कहा था कि पश्चिम बंगाल में टोल नाकों पर सेना की तैनाती पर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार विवाद खड़ा कर रही है, जो गलत है।

mamta banerjee leave on dharna in protest against the military deployment violated

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post