` सेबी ने माल्या को शेयर बाजार से किया प्रतिबंधित

सेबी ने माल्या को शेयर बाजार से किया प्रतिबंधित

SEBI banned Mallya from the stock market share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स मामले में विजय माल्या और छह अन्य को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। माल्या और यूनाइटेड स्पिरिट्स के पूर्व अधिकारी अशोक कपूर को किसी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक पद लेने से भी रोका गया है। अब माल्या और छह अन्य व्यक्ति शेयर बाजार में किसी तरह का लेनदेन और कारोबार नहीं कर पाएंगे। छह अन्य व्यक्तियों में अशोक कपूर, पी एम मुरली, सौम्यनारायणन, एस एन प्रसाद, परमजीत सिंह गिल और एइनापुर एसआर शामिल हैं। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य एस. रमन ने इस बारे में 32 पन्नों का आदेश जारी किया है। सेबी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड यूएसएल में धन के कथित हेरफेर व अनुचित लेनदेन से जुड़े मामले की जांच कर रहा है। माल्या ने मार्च, 2016 में यूएसएल के निदेशक व चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। उल्लेखनीय है सेबी ने हाल ही में माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस तथा नौ अन्य को 2015 के ऋण चूक मामले से जुटे आरोप पत्र में नामित किया है।

SEBI banned Mallya from the stock market

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post