` सोना हुआ सस्ता, 29,630 रु. प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे दाम

सोना हुआ सस्ता, 29,630 रु. प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे दाम

Gold is cheaper, Rs 29 630. Prices rose 10 grams per share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में पीली धातु में आई गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इनमें नरमी देखी गई। सोना 70 रुपए टूटकर 29,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक मांग में मामूली सुधार से चांदी 50 रुपए चमककर 41,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.95 डॉलर टूटकर 1,202.70 डॉलर प्रति औसत  पर रहा। हालांकि, भविष्य में कीमतों में बढ़ौतरी की उम्मीद में फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 1.40 डॉलर चढ़कर 1,202.9 डॉलर प्रति औसत  पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी से पहले निवेशक सतर्क हैं। इसलिए सोना लगभग स्थिर है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पीली धातु का रुख इस बात पर निर्भर करेगा कि ट्रंप सरकार किस प्रकार की वित्तीय नीतियां अपनाती है। यदि शेयर बाजार में अनिश्चितता रही तो सोने को बल मिल सकता है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 16.91 डॉलर प्रति औसत पर रही। सुस्त मांग के बीच वैश्विक दबाव में स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 70 रुपए टूटकर 29,630 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गत दिवस यह स्थिर बंद हुआ था। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,480 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,300 रुपए पर टिकी रही। औद्योगिक मांग में मामूली सुधार से सोने के विपरीत चांदी में तेजी रही। चांदी वायदा भी 50 रुपए की तेजी के साथ 41,450 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सिक्कों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Gold is cheaper, Rs 29 630. Prices rose 10 grams per

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post