` सौभाग्य योजना' का शुभारंभ, PM बोले- अब सरकार घर-घर जाकर देगी बिजली कनेक्शन

सौभाग्य योजना' का शुभारंभ, PM बोले- अब सरकार घर-घर जाकर देगी बिजली कनेक्शन

PM narendra Modi launches Pradhan Mantri Sahaj Bijli har Ghar Yojna-Saubhagya scheme share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सभी घरों को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) की शुरुआत की। आरएसएस विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी ने देश को इस योजना की सौगात दी। इस योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के अनुसार साल 2011 के सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना में दर्ज गरीबों को बिजली का कनेक्शन फ्री दिया जाएगा। जिन लोगों का नाम इस जनगणना में नहीं है वह भी 500 रुपये का भुगतान कर बिजली का कनेक्शन हासिल कर सकेंगे। इस राशि को 10 किस्तों में बिजली के बिलों के रूप में लिया जाएगा। योजना को लॉन्च करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित किया।

क्या बोले पीएम

-हमने 30 करोड़ बैंक खाते गरीबों के लिए खुलवाए।
-रसोई के धुंए से मुक्ति के लिए उज्जवला योजना लाए।
-3 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए
-हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके, ऐसी योजना बनाई है।
-बिजली को इतना सस्ता बना देंगे कि सबको नसीब हो सके।
-4 करोड़ घर में अब भी मोमबत्ती जल रही है, वहां तक बिजली पहुंचाना सरकार का लक्ष्य
-अंधेरे में घर से बाहर निकला मुश्किल हो जाता है, बिना बिजली का घर महिलाओं के लिए कैदखाने जैसा है।
-बिजली पहुंचने पर सबका भाग्य चमकेगा, गरीब से बिजली के कनेक्शन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
-पहले बिजली घर के चक्कर लगाने पड़ते थे अब सरकार घर पर जाकर बिजली के कनेक्शन देगी।
-गरीब के सौभाग्य का संकल्प सिद्ध करना हमारा संकल्प।
-बिजली के लिए किसी गरीब के घर पर सरकार बोझ नहीं डालेगी
-न्यू इंडिया में हर गांव तक बिजली पहुंची
-नई दिशा के लिए पुरानी परंपरा को छोड़ना पड़ता है

'चिंताओं' के बीच पीएम ने गठित की आर्थिक सलाहकार परिषद

बिजली मंत्री ने कहा कि दिसंबर 2018 तक सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी और विद्युतीकरण से वंचित सभी गांवों में समय से पहले दिसंबर 2017 तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत सुगम एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्थित अविद्युतकृत आवासों के लिए पांच LED, एक डीसी पंखा, एक डीसी पॉवर प्लग दिया जाएगा। पांच साल सरकार खराब होने पर उसकी मरम्मत कराएगी।

PM narendra Modi launches Pradhan Mantri Sahaj Bijli har Ghar Yojna-Saubhagya scheme

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post