` स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शारीरिक शिक्षा और खेल को भी पंजाब अचीवमेंट सर्वे के दायरे में लाने का फ़ैसला

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शारीरिक शिक्षा और खेल को भी पंजाब अचीवमेंट सर्वे के दायरे में लाने का फ़ैसला

School education department also decided to bring physical education and sports under the perview of Punjab Achievement Survey share via Whatsapp

School education department also decided to bring physical education and sports under the perview of Punjab Achievement Survey



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ : 
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षा और खेल को भी पंजाब अचीवमेंट सर्वे (पी.ए.एस.) के दायरे में लाने का फ़ैसला किया है और इस सम्बन्धी डेटशीट जारी कर दी गई है।

इसकी जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बाकी विषयों की तरह ही शारीरिक शिक्षा और खेल को भी पंजाब अचीवमेंट सर्वे में शामिल कर लिया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार पी.ए.एस. के अंतर्गत 6वीं कक्षा का शारीरिक शिक्षा और खेल का पेपर 10 अक्तूबर को, 7वीं का 11 अक्तूबर, 8वीं का 12 अक्तूबर और 9वीं और 10वीं का पेपर 13 अक्तूबर 2020 को होगा। यह सर्वे प्राईमरी से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की सीखने के सामथ्र्य का मूल्यांकन करने के लिए करवाया जा रहा है।

इसमें राज्य के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और एसोशिएटड स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस सर्वे के पहले पड़ाव में बाकी विषयों के मूल्यांकन का काम 3 अक्तूबर को ख़त्म हो चुका है, जिसमें विद्यार्थियों ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

School education department also decided to bring physical education and sports under the perview of Punjab Achievement Survey

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post