` स्वीडन हमला- भारतीय दूतावास के नजदीक स्टोर में ट्रक घुसा तीन मरे, संदिग्ध हिरासत में

स्वीडन हमला- भारतीय दूतावास के नजदीक स्टोर में ट्रक घुसा तीन मरे, संदिग्ध हिरासत में

Sweden attack - Three dead, suspected detained in trucks near the Indian Embassy share via Whatsapp

स्वीडनः शुक्रवार को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में  भारतीय दूतावास के नजदीक एक ट्रक स्थानीय डिपार्टमेंटल स्टोर में घुस गया। इसमें करीब तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, हमला करने वाले संदिग्ध को पकड़ लिया गया है। स्वीडन की शराब कंपनी स्पैंड्रप्स ने कहा कि स्टॉकहोम हमले में इस्तेमाल किया गया ट्रक उनका है, जो चोरी हो गया था। कुछ स्वीडिश मीडिया ये भी रिपोर्ट कर रहे हैं कि मौके पर फायरिंग भी हुई। स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें फायरिंग की जानकारी नहीं है। फिलहाल असेंबली में सभी सुरक्षित हैं। उधर, ट्रक के घुसते ही मौके पर भगदड़ मच गई। काफी लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफेन ने इसके एक आतंकवादी हमला होने की भी आशंंका जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि ये एक आतंकवादी हमला हो सकता है। उन्होंंने जानकारी दी कि इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

Sweden attack - Three dead, suspected detained in trucks near the Indian Embassy

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post