` हनीट्रैप मामले में मुजफ्फरनगर में छापे-दिल्ली पुलिस की टीम युवती को लेकर पहुंची उसके घर

हनीट्रैप मामले में मुजफ्फरनगर में छापे-दिल्ली पुलिस की टीम युवती को लेकर पहुंची उसके घर

Raid in Muzaffarnagar in Honeyptap case - Delhi Police team reached home Hours of interrogation share via Whatsapp

बंद कमरे में घरवालों से हुई घंटों पूछताछ
रजनीश शर्मा,मुजफ्फरनगरः
गुजरात के भाजपा सासंद डाक्टर केसी पटेल को हनी ट्रैप में अपना शिकार बनाने वाली युवती की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में परते खंगालने वीरवार को पहुंची। दिल्ली  पुलिस के एसीपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसएसपी बबलू कुमार से मिली। दिल्ली पुदिल्ली पुलिस की एक टीम मुजफ्फरनगर में युवती का रिकार्ड खंडालने में जूटी रही वही दूसरी टीम युवती के गांव  में एजुकेशन से लेकर जमीन बैंक अंकाउटस से सबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है। युवती के अपराधिक छवी वाले मित्र के घर पीनना में भी छपा मारा गया लेकिंन यहां पर पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। गुजरात के वलसाड सीट से भाजपा सांसद केसी पटेल ने 28 अप्रैल को दिल्ली के नार्थ एवेन्यू  थाने में युवती के खिलाफ एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कराया था। सांसद ने पुलिस को बताया कि युवती ने फोन पर उनसे मेल जोल बढ़ाया और गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित नीति खंड भवन में अपने फ्लैट पर चाय के लिए बुलाया। चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो क्लिपिंग तैयार कर ली। बाद में युवती ने इसके बदले पांच करोड़ रुपये की डिमांड की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने पुलिस को पूछताछ के लिए युवती को पांच दिन के रिमांड पर दिया है।
मुजफ्फरनगर गई दिल्ली पुलिस ने युवती के गांव खांजापुर स्थित आवास पर बंद कमरे में परिजनों से घंटों तक पूछताछ की व घर की तलाशी के दौरान भी अनेक दस्तावेज कब्जे में लिये। तलाशी के दौरान पुलिस को युवती की एलएलएम की डिग्री का कोई प्रमाण नहीं मिला और डिग्री फर्जी पाई गई। पूरा दिन दिल्ली पुलिस मुजफ्फरनगर में कार्यवाही के बाद युवती समेत वापस लौट गई। के.सी. पटेल गुजरात की वलसाढ सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। सांसद के.सी. पटेल के मुताबिक उन्हें गाजियाबाद ले जाकर उनकी अश्लील सीडी बनाई गई और अब उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गुजरात के वलसाढ़ से भाजपा सांसद के.सी. पटेल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि एक हाईप्रोफाइल महिला ने उन्हें हनीट्रैप किया है और अब यह युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रही है।

Raid in Muzaffarnagar in Honeyptap case - Delhi Police team reached home Hours of interrogation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post