` हनीप्रीत के मामले में पंजाब पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा खट्टर की आलोचना

हनीप्रीत के मामले में पंजाब पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा खट्टर की आलोचना

CAPT AMARINDER FLAYS KHATTAR FOR QUESTIONING PUNJAB POLICE ROLE IN HONEYPREET CASE share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगड़: हनीप्रीत के मामले में पंजाब पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने के लिए पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर की तीखी आलोचना की है। हरियाणा के मुख्य मंत्री द्वारा हनीप्रीत के मामलो में पंजाब पुलिस की साजिश संबंधी अपने बयान में लगाए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेरा सच्चा सौदा मामले पर अपनी सरकार की असफलता पर पर्दा डालने के लिए खट्टर को इस तरह की मनघड़त बातों से दूर रहने के लिए कहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि पंजाब सरकार पर पंचकुला हिंसा का आरोप लगाने में असफल रहने के बाद अब खट्टर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के दुषकर्म  केस में दोषी पाये  जाने पर पहले दिन से ही हरियाणा में पूरी तरह कानून -व्यवस्था भंग हो जाने के असल मुद्दे पर से लोगों का ध्यान एक तरफ़ करने के लिए खट्टर अब कोशिशें कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार या इसकी किसी भी संस्था के हनीप्रीत की गिरफ्तारी संबंधी पूरे घनटाक्रम में शामिल होने को पूरी तरह रद्द किया है। उन्होंने कहा कि यदि सूबा पुलिस के पास हनीप्रीत संबंधी कोई भी सूचना होती तो वह लाजि़मी तौर पर हरियाणा पुलिस के साथ सांझी करती। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि हरियाणा पुलिस के कुछ सीनियर अधिकारी हनीप्रीत संबंधी जानते थे कि वह कई दिनों से कहां है परंतु वह उसे ग्रिफतार करने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि अपने कर्मचारियों की भूमिका की जांच करने की बजाय खट्टर सिफऱ् पंजाब पर दोष मढऩे की कोशिश कर रहे हैं। यह उसी तरह की ही कोशिश है जो उन्होंने पंचकुला हिंसा के संबंध में की  थी। पंजाब के मुख्यमंत्री ने खट्टर के उन आरोपों को रद्द किया है जिस में उन्होंने कहा है कि पंजाब पुलिस हनीप्रीत के मामले में हरियाणा पुलिस को ख़ुफिय़ा जानकारी देने में असफल रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राम रहीम मामले में पंचकूला अदालत में सुनवाई से पहले से ही पंजाब पुलिस हरियाणा पुलिस को नियमित तौर पर सूचना देती आ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस और सरकार इस सूचना पर उपयुक्त कार्यवाही करने में असफल रहे हैं।मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे पंजाब पुलिस हनीप्रीत का पीछा नहीं कर रही थी क्योंकि वह सूबे को किसी भी मामलो में अपेक्षित नहीं था, परंतु इसके साथ ही बलातकार के दोषी राम रहीम की ‘गोद ली  बेटी ’ को बचाने का कोई भी सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने खट्टर से अपील की कि वह पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस विरुद्ध झूठे दोष लाने में अपनी ऊर्जा और समय बर्बाद करने की जगह इस मामले को हल करने की दिशा तक ले कर जाएं और हरियाणा में कानून -व्यवस्था को लागू रखने पर ध्यान दें। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने पहले भी हनीप्रीत बारे कोई भी सूचना होने से इन्कार किया था।

CAPT AMARINDER FLAYS KHATTAR FOR QUESTIONING PUNJAB POLICE ROLE IN HONEYPREET CASE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post