` हमसफर का पहला सफर आज से शुरू, जानिए किराया

हमसफर का पहला सफर आज से शुरू, जानिए किराया

Humsafar first meet starting today, Know fare share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: दिल्ली से गोरखपुर के बीच शुक्रवार से चलने वाली नई श्रेणी की हमसफर ट्रेन में सफर करने के लिए मेल-एक्सप्रेस के मुकाबले दोगुनी कीमत चुकानी पड़ेगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक इस ट्रेन में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ चलती ट्रेन में आग लगने की घटनाएं रोकने के उपाय किए गए हैं। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को हमसफर ट्रेन में लेक्सी किराया लागू कर दिया है। इसके अनुसार पूर्ण रूप से एसी-3 वाली इस ट्रेन की शुरुआती 50 फीसदी सीटों का किराया मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के इसी श्रेणी की सीटों के मुकाबले 1.5 गुना अधिक होगा। शेष बची हुई 50 फीसदी सीटों का किराया उपलब्धता के आधार पर बढ़ता रहेगा। यानी बची हुई बर्थ में प्रत्येक 10 फीसदी बुकिंग होने पर किराये में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। अंतिम 10 फीसदी बर्थ दोगुनी कीमत पर बुक होगी। गौरलतब है कि हमसफर ट्रेन का शुक्रवार को गोरखपुर से उद्घाटन किया जाएगा। हालांकि यह ट्रेन 20 दिसंबर तक नियमित तरीके से चलने लगेंगी। गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली हमसफर ट्रेन शुरू होने की पुष्टि एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय ने की है। उदाहरण के लिए हमसफर ट्रेन में अगर 100 बर्थ होंगी, तो इसकी शुरुआती 50 सीटों के लिए मूल किराया 1104 रुपये होगा। 51 वें बर्थ से 60वीं बर्थ की बुकिंग के लिए 1214 रुपये (10 फीसदी अधिक) देने होंगे। इसी प्रकार 61 से 70 वें बर्थ की बुकिंग 1325 रुपये (20 फीसदी अधिक) में, 71 से 80 वी बर्थ की बुकिंग पर 1435 रुपये (30 फीसदी अधिक) होगी। 81 से 90 वें सीट की बुकिंग 1,546 रुपये (40 फीसदी अधिक) में और 91 से 100वीं बर्थ की बुकिंग 1,656 रुपये (50 फीसदी अधिक) रुपये में होगी। इसके अलावा यात्री को आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, सर्विस टैक्स आदि अलग से देना होगा।

Humsafar first meet starting today, Know fare

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post