` हरियाणा की PNDT टीम ने यूपी के जिला मुजफ्फरनगर में की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा की PNDT टीम ने यूपी के जिला मुजफ्फरनगर में की बड़ी कार्रवाई

Haryana's PNDT team took big action in UP's Muzaffarnagar share via Whatsapp

Haryana's PNDT team took big action in UP's Muzaffarnagar


मुजफ्फरनगरः चरथावल के अकबरगढ़ से झोलाछाप डॉक्टर व एजेंट को किया गिरफ्तार

हरियाणा के रोहतक की PNDT टीम लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

डाक्टर गाँव गाँव  जाकर खाली पड़े मकान या फिर जंगलो में पोर्टेबल लिंग प्रशिक्षण की मशीन से गर्भवती महिला के लिंग प्रशिक्षण की जाँच कर मोटे पैसे कमाता था

नवीन गोयल,मुज़फ्फरनगरः
झोलाछाप डाक्टरों का नेटवर्क इस कदर बढ़ता जा रहा है,कि इनके मायाजाल में आम आदमी फंस जाता है। सबसे अहम बात यह है कि महिला के लिंग प्रशिक्षण की जाँच कानून अपराध है। लेकिन इन छोलाछाप डाक्टररों का नेक्सस जहां लाखों रुपये कमा रहा है,वहीं सरकार की आखों में धूल झोक रहे है। एेसा ही एकसनसनी खेज  मामला प्रकाश में आया है। उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल थाना क्षेत्र के अकबरगढ़ गाँव में  लिंग प्रशिक्षण की जाँच का धंधा चरमसीमा पर चल रहा था। लेकिन यूपी सरकार को इसकी भनक नही थी। हरियाणा के रोहतक जिले की PNDT टीम ने गुप्त सुचना पर छापेमारी कर एक मकान से एक छोलाछाप डॉक्टर और एक एजेंट को गिरफ़्तार किया है। जिले  के चरथावल के अकबरगढ़ के छोलाछाप डॉक्टर शाहआलम बाईक पर सवार होकर गाँव गाँव  जाकर खाली पड़े मकान या फिर जंगलो में पोर्टेबल लिंग प्रशिक्षण की मशीन से गर्भवती महिला के लिंग प्रशिक्षण की जाँच कर मोटे पैसे कमाता था। आपको बता दे की ये झोलाछाप डॉक्टर गर्भवती महिला का लिंग प्रशिक्षण कर मन माफ़िक पैसो की उघाई करता था। आरोपी डॉक्टर के एजेंट सुभाष की माने तो ये लिंग प्रशिक्षण की एक जांच के लिए 30 हज़ार रूपये तक लेते थे।  PNDT टीम के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास सैनी ने बताया की उन्हें एक गुप्त शिकायत मिली थी की उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर  के चरथावल थाना क्षेत्र में गर्भवती महिलाओ के भूर्ण लिंग प्रशिक्षण का काम चल रहा है। जिसपर टीम ने अपना जाल बिछाते हुए टीम की एक महिला सदस्य को इन झोलाछाप डॉक्टर के पास लिंग प्रशिक्षण के लिए भेजा और लिंग प्रशिक्षण करते समय मौके से एक झोलाछाप डॉक्टर शाहआलम और एक एजेंट सुभाष को पुलिस की मद्दद से गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके कब्जे से एक मोटरसाईकल और एक पोर्टेबल लिंग प्रशिक्षण मशीन भी बरामद करी है। पूछताछ में इन्होने दो और डॉक्टरों का नाम बताया है जिनकी टीम जाँच की कर रही है।

Haryana's PNDT team took big action in UP's Muzaffarnagar

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post