` हिमाचली एथलीटों की शान, मलेशिया से 7 मैडल लेकर लौटे प्रदेश

हिमाचली एथलीटों की शान, मलेशिया से 7 मैडल लेकर लौटे प्रदेश

Territory of Himachali athletes, 7 regions returning from Malaysia region share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, सोलनः मलेशिया के सारावाक स्टेडियम में 22-23 जुलाई को आयोजित मलेशियन मास्टर्स एथलैटिक प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने 7 मैडल हासिल कर परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 10 एथलीट ने भाग लिया। शुक्रवार को पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का सोलन में मास्टर्स एथलैटिक एसोसिएशन ने स्वागत किया। एसोसिएशन की और से प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार व उनकी टीम ने पदक विजेताओं को प्रशंसा पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सोलन की एथलीट अनुराधा ने 40 प्लस आयुवर्ग में गोल्ड मैडल तथा शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में स्वर्ण जीता। अनुराधा सी.से. स्कूल कोठों में पी.ई.टी. हैं। सीनियर सैकेंडरी स्कूल चामियां की डी.पी.ई. मनीषा तोमर ने 40 प्लस आयुवर्ग में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल, मंडी की अलकनंदा हांडा ने 50 प्लस आयुवर्ग में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल और 200 मीटर दौड़ सिल्वर मैडल हासिल किया है। इसके अलावा राजगढ़ ब्लाक की जे.बी.टी. शिक्षक शर्मिला ने 40 प्लस आयुवर्ग में 3 कि.मी. वॉक में रजत पदक और राजगढ़ ब्लाक के ही जे.बी.टी. शिक्षक मोहन लाल ने 45 प्लस आयु वर्ग में 5 कि.मी. वॉक में रजत पदक जीता है।

Territory of Himachali athletes, 7 regions returning from Malaysia region

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post