` हेल्थ विभाग ने दी रेहड़ियों पर दबिश

हेल्थ विभाग ने दी रेहड़ियों पर दबिश

Department of Health share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, मोगा :
स्थानीय यूथ अरोड़ा महासभा ने सिविल सर्जन से लिखित तौर पर बाजारों में बिक रहे कैमिकल से पकाए फल तथा सब्जियों के साथ-साथ मिलावटी खान-पीने वाली वस्तुओं पर नकेल डालने की शिकायत की है। शिकायत के बाद एक्शन में अाए सिविल सर्जन डा. नरेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त फूड कमिश्नर मैडम हरप्रीत कौर तथा जिला फूड अफसर योगेश गोयल को इस तरह लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। देर शाम उक्त अधिकारियों की ओर से स्थानीय फिरोजपुर रोड पर सब्जी मंडी में सब्जियों तथा फलों की दुकानों तथा रेहडिय़ों पर दबिश दी गई।
मैडम हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने जांच दौरान रेहडिय़ों तथा फलों की दुकानों से बड़ी मात्रा में ज्यादा पके हुए तथा गले-सड़े फलों को मौके पर नष्ट करवाया। फूड टीम की ओर से पिछले सप्ताह भी कुछ फलों के सैंपल लिए गए थे। उन्होंने संबंधित दुकानदारों विशेषकर जूस तैयार कर बेचने वालों को सख्त हिदायत दी कि घटिया क्वालिटी के रंगों तथा फलों का इस्तेमाल कर इसको तैयार कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ न करें।

Department of Health

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post