` कनॉट प्लेस में फरवरी से तीन महीने तक गाड़ियों की एंट्री पर रोक

कनॉट प्लेस में फरवरी से तीन महीने तक गाड़ियों की एंट्री पर रोक

1205/5000 Connaught Place in the three months from February entry ban share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में भीड़ भाड़ कम करने के लिए फरवरी माह से प्रायोगिक तौर पर तीन माह के लिए मध्य और ‘इनर सर्किल’ पर गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगाया जाएगा। इस संबंध में फैसला शहरी विकास मंत्रालय, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने की थी। सरकार के इस फैसले का कनॉट प्लेस के व्यापारियों ने विरोध किया है। उनका मानना है कि इस पहल से न केवल राजीव चौक आने वालों को परेशानी होगी बल्कि इससे कारोबार भी प्रभावित होगा।
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ”ये बेतुका ख्याल है. कनॉट प्लेस वाणिज्यिक केन्द्र है, यह कोई पर्यटन स्थल नहीं है. जैसे ही ‘इनर सर्किल’ को वाहन मुक्त किया जायेगा तो ‘आउटर सर्किल’ जाम हो जायेगा। योग दिवस के दिन हम इसका नमूना देख चुके हैं।” उन्होंने कहा, ”पैदल यात्रियों के लिए सभी ब्लॉक में पहले ही 20 फूट की जगह है और पार्किंग के स्थान की पहले से ही कमी है। कितने आगन्तुक शिवाजी स्टेडियम अथवा शंकर बाजार में अपने वाहन पार्क करके दूसरे लोगों के साथ गाड़ी में बैठकर सामान खरीदने या खाने के लिए आयेंगे? जाहिर है कि इससे व्यवसाय प्रभावित होगा।”

1205/5000 Connaught Place in the three months from February entry ban

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post