` कम बोलने वाले पीएम से परेशानी थी जनता

कम बोलने वाले पीएम से परेशानी थी जनता

The people who were less complacent PM had trouble share via Whatsapp

लोगो को मोदी से अपेक्षाएं-शाह

इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः
यूपी बीजेपी कार्यसम‌ित‌ि की बैठक में पहुंचे राष्टरीय अध्यक्ष अम‌ित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोध‌ित क‌िया। उन्होंने द‌िल्ली नगर न‌िगम चुनाव के ल‌िए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी । उन्होंने कहा क‌ि द‌िल्ली की जनता ने मोदी के काम पर मुहर लगाई है। शाह ने कहा, व‌िजय रथ के द‌िल्ली पहुंचने पर व‌िरोध‌ियों की बोलती बंद हो गई है। अमित शाह ने कहा, एमसीडी चुनाव से विरोधी पस्त हैं। एमसीडी का चुनाव हमारा गंतव्य नहीं था। जो पार्ट‌ियां पराजय को भूल जाती हैं उनकी गत‌ि रुक जाती है। जनता ने जो विश्वास किया है हम पर जैसे फलदार पेड़ धरती माता की ओर झुकता है वैसे ही हमें जनता का आदर करते हुए और विनम्र और उदार बनना है। तभी हमसे जो अपेक्षाएं उन्हें हम पूरा कर पाएंगे। 2014 के चुनाव में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को और उनके नेतृत्व को जन समर्थन दिया और कोई लंबे-चौड़े सवाल नहीं क‌िए थे। जनता आंख मूंदकर बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर रही थी। किसी ने नहीं पूछा क‌ि गरीबी, अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए आप क्या करोगे? अमित शाह ने कहा, हमें लचर अर्थव्यवस्था मिली थी आज हिंदूस्तान की अर्थव्यवस्था दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। देश की कृष‌ि को ऊपर लाने क‌े ल‌िए देश के प्रधानमंत्री ने बहुत काम किया। मोदी सरकार जैसा सोशल एम्पॉवरमेंट शायद ही किसी सरकार ने किया हो। जनता की ज्यादा अपेक्षा नहीं थी उन्हें तो सिर्फ एक बोलने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत थी। वह मौन प्रधानमंत्री से परेशान हो गई थी। जनता को लग रहा था क‌ि हमारे देश का नेतृत्व कहां जा रहा है।
फिर भी हमारे प्रधानमंत्री ने 20-20 घंटे काम किया। मोदी चलते नहीं, दौड़ते नहीं बल्क‌ि छलांग लगाकर मंजिल तक पहुंच जाते हैं। अमित शाह ने बूथ कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की और कहा, जीत में उनका बड़ा योगदान है। केजरीवाल भले इसे ईवीएम की गड़बड़ बताएं लेकिन वह बूथ अध्यक्ष से मिल लें तो उन्हें जीत का जवाब मिल जाएगा।

The people who were less complacent PM had trouble

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post