` दाउद इब्राहिम के साथी फारुक टकला को सीबीआई ने धर दबोचा,लाया गया भारत

दाउद इब्राहिम के साथी फारुक टकला को सीबीआई ने धर दबोचा,लाया गया भारत

Dawood Ibrahim's associate Farooq Takkal is now in CBI custody and brought to India share via Whatsapp

Dawood Ibrahim's associate Farooq Takkal is now in CBI custody and brought to India


नेशनल डेस्कः
सीबीआई को वीरवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खबर मिली है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथी फारुक टकला को सीबीआई ने धर दबोचा है। सीबीआई की टीम ने उसे दुबई में गिरफ्तार किया था, अब उसे भारत लाया गया है। फारुक टकला 1993 के मुंबई धमाकों के बाद से फरार चल रहा था। टकला के खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। फिलहाल फारुक टकला को सीबीआई ऑफिस ले जाया गया है। जिसके बाद उसे टाडा कोर्ट में पेश किया जाएगा। फारुक दुबई से दाऊद इब्राहिम के कारोबार को संभाल रहा था और वह कई मामलों में वांटेंड था। जिनमे हत्या, फिरौती, अपहरण आदि के मामले शामिल हैं। दरअसल, 12 मार्च 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे। जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जानकारी के अनुसार इन बम धमाकों में 27 करोड़ रुपये संपत्ति नष्ट हुई थी। इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था।बताते है कि सीबीआई की फारुक को पकड़वाने में अजीत डोभाल की अहम भूमिका रही है। फारुक टकला मुंबई धमाकों में दाऊद इब्राहिम के साथ मुख्य आरोपी है। उसे दाऊद का काफी करीबी माना जाता है। उस पर 1993 में मुंबई के सीरियल धमाके की साजिश रचने का आरोप है। माना जाता है कि फारुक टकला को भारत लाने में एनएसए अजीत डोभाल ने काफी अहम भूमिका निभाई है। भारत की अपील के बाद 1995 में टकला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
भारत आना चाहता है दाऊद
बता दें कि दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर इस समय मुंबई पुलिस की गिरफ्त में ही है। मंगलवार को एक अदालत में सुनवाई के दौरान कासकर ने बताया था कि गिरफ्तारी से पहले उसकी बात दाऊद से हुई थी। जिस पर जज ने तुरंत कहा कि वह उन्हें दाऊद का नंबर दे, लेकिन कासकर ने कहा कि जिस पर फोन आया था उस फोन पर डिस्प्ले नहीं हो रहा था। हालांकि, कासकर ने ये भी बताया कि दाऊद भारत आना चाहता था, लेकिन उसकी कुछ शर्तें थीं जिसे सरकार ने मानने से मना कर दिया था।

Dawood Ibrahim's associate Farooq Takkal is now in CBI custody and brought to India

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post