` भारतीय सेना की कार्वाई से बौखलाया पाकिस्तान, सियाचिन के पास उड़ाए फाइटर जेट

भारतीय सेना की कार्वाई से बौखलाया पाकिस्तान, सियाचिन के पास उड़ाए फाइटर जेट

Fighter aircraft flying near Siachen, scared of Indian Army share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः भारतीय सेना के पाकिस्तान की चौकी की तबाही के तांडव का वीडियो जारी होने.0 के बाद पाक एयर फोर्स हरकत में आ गई है। सियाचिन ग्लेशियर के स्कर्दू में फाइटर प्लेन्स को उड़ान भरते देखा गया है। बुधवार को स्कर्दू में पाक वायुसेना प्रमुख ने दौरा किया। इस दौरे के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के बड़े एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में लाया गया है। अपने दौरे के वक्त आमेन ने फाइटर प्लेन मिराज भी उड़ाया। दरअसल मंगलवार पर को भारतीय सेना ने 24 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था जिसमें दिखाया गया है कि सेना ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना की चौकियों को तबाह किया है। इस वीडियो को बाद पाक की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई गई पाक चौकियों की तबाही को दो भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्व हत्या का बदला बताया जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने इस वीडियो को गलत बताते हुए कई सवाल खड़े किए। पाकिस्तानी में वायुसेना का रोल भारतीय वायुसेना से बेहद अलग है। हमारे यहां तीनों सेनाएं राष्ट्रपति को रिपोर्ट करती हैं वहीं दूसरी ओर पाक में ऐसा नहीं है। वहां की वायुसेना और नौसेना दोनों को ही वहां की आर्मी को रिपोर्ट करना होता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पाक की वायुसेना का ये कदम भी पाक आर्मी के इशारों पर ही उठाया गया है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही भारतीय वायुसेना के प्रमुख ने एक खत के जरिए शॉर्ट नोटिस पर तैयार रहने के लिए कहा था। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा गया था।

Fighter aircraft flying near Siachen, scared of Indian Army

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post