` भारत बनाएगा चीन बॉर्डर पर 50 नई सीमा चौकियां, जवान सीखेंगे चीनी भाषा

भारत बनाएगा चीन बॉर्डर पर 50 नई सीमा चौकियां, जवान सीखेंगे चीनी भाषा

rajnath singh tells India China border will get 50 more outposts jawans learns Mandarin share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः चीन से रिश्तों में आई खटास के बाद भारतकिसी प्रकार का जोखिम उठाना नही चाहता है।  इसलिए भारत-चीन बॉर्डर पर 50 नई सीमा चौकियां बनाई जाएंगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए आगे बताया कि अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज रफ्तार से 25 सड़कें बनाई जा रही हैं जो चौकियों को बॉर्डर से जोड़ेंगी। इतना ही नहीं बॉर्डर पर तैनात इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों और अफसरों के लिए चीनी भाषा मेंडेरियन की बेसिक जानकारी रखना भी जरूरी होगा, ताकि डोकलाम विवाद जैसी स्थिति अगर फिर से बने तो चीनी सेना पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) की भाषा समझने में दिक्कत ना आए। गृह मंत्रालय ने आईटीबीपी को संचार और निगरानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली G-SAT सेटलाइट की नोडल फोर्स बनाया है। इसके जरिए बीएसएफ (पाकिस्तान-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात), एसएसबी (इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात) और आईटीबीपी जो चीन बॉर्डर पर तैनात है उनको संचार की अच्छी सुविधाएं मिलेंगी जो बॉर्डर पर रीयल टाइम मॉनेटरिंग में मदद करेगा।

rajnath singh tells India China border will get 50 more outposts jawans learns Mandarin

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post