` विजिलेंस द्वारा मंडियों में धान की बेहतर खरीद संबंधी चैकिंग आज से

विजिलेंस द्वारा मंडियों में धान की बेहतर खरीद संबंधी चैकिंग आज से

Punjab Vigilance to monitor paddy procurement in anaj mandis share via Whatsapp

 किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए ब्यूरो पूरी तरह वचनबद्ध -उप्पल


इंडिया न्यूज सेंटर,चण्डीगढ़:
विजिलेंस ब्यूरो की विशेष टीमों द्वारा पंजाब की सभी दाना मंडियों में कल शनिवार से औचक चैकिंग शुरू की जा रही है। ताकि खरीफ की फ़सल के चालू सत्र के दौरान किसानों को मंडियों में खरीद एजेंसियाँ के कर्मचारियों के हाथों किसी भी तरह की समस्या से बचाया जा सके। इस संबंधी जानकारी देते हुये विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य डायरैक्टर  बी.के. उप्पल ने बताया कि विजिलेंस की विभिन्न रेंजों के एस.एस.पी., डी.एस.पीज़ और अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह मंडियों में धान के सीज़न की समाप्ति तक अचानक दौरे करके किसानों और आढतियों से जानकारी लेते रहें ताकि किसानों को धान की फ़सल बेचने में कोई परेशानी ना आए। धान की निर्विघ्न खरीद के लिए की पूर्वानुमान संबंधी उन्होंने कहा कि इन पड़ताली टीमों से संबंधी खाद्य एवं वितरण विभाग सहित विभिन्न खरीद एजेंसियाँ के कर्मचारी भी साथ रहेंगे ताकि बेहतर निगरानी की जा सके और पेश समस्या को मौके पर ही हल करवाया जा सके।  उप्पल ने कहा कि जांच टीमों को कहा गया है कि यदि किसी मंडी में खरीद, अदायगी, लिफ्टिंग, बारदाने या बुनियादी सुविधाओं संबंधी कोई समस्या आ रही है तो उस बारे जांच रिपोर्ट भेजी जाये। इस संबंधी वह जमींदारों और आढ़तियों से उनकी राय भी लें।विजिलेंस प्रमुख ने कहा कि धान के सीज़न के दौरान किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए ब्यूरो पूरी तरह वचनबद्ध है और खरीद में कहीं भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार की समस्या या भ्रष्टाचार विरूद्ध विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800 1800 1000 पर किसी भी समय बेझिझक संपर्क किया जा सकता है।

---------

Punjab Vigilance to monitor paddy procurement in anaj mandis

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post