` विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रिश्वत के मामलो में पी.एस.पी.सी.एल के दो जे.ई खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रिश्वत के मामलो में पी.एस.पी.सी.एल के दो जे.ई खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज

VIGILANCE REGISTERS CASE AGAINST TWO PSPCL J.Es FOR TAKING BRIBE share via Whatsapp

VIGILANCE REGISTERS CASE AGAINST TWO PSPCL J.Es FOR TAKING BRIBE

 
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
विजीलैंस ब्यूरो, पंजाब द्वारा पी.एस.पी.सी.एल, सब डिविजऩ झुनीर, मानसा में तैनात दो जूनियर इंजीनियर खि़लाफ़ रिश्वत मांगने और हासिल करने को मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आज यहां विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल सब डिविजऩ झुनीर में तैनात जे.ई बलजिन्दर सिंह और तरविन्दर सिंह विरुद्ध जगराज सिंह, निवासी झुनीर, मानसा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसे अपने पिता के नाम पर चेयरमैन कोटे में से ट्यूबवैल के लिए बिजली का कनैक्शन पी.एस.पी.सी.एल पटियाला द्वारा मंजूर करने संबंधी पत्र प्राप्त हुआ था। बलजिन्दर सिंह, जे.ई. कौर वाला फीडर, पी.एस.पी.सी.एल सब डिविजऩ झुनीर, जि़ला मानसा द्वारा इस कनैक्शन का अस्टीमेट तैयार करने के एवज में उससे 2000 /-रुपए रिश्वत हासिल की है और बाकी 2000 /-रुपए रिश्वत ट्यूबवैल कनैक्शन का समान जारी करने समय देने के लिए कहा। उसके बाद कौर वाला फीडर का प्रभार तरविन्दर सिंह, जे.ई., पास रहने करके उससे 2500 /-रुपए रिश्वत की माँग की जिससे उसकी तरफ से 1500 /-रुपए रिश्वत दी और 500 /-रुपए बाद में देने के लिए कहा गया।
 प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल उपरांत उक्त बलजिन्दर सिंह जे.ई. और तरविन्दर सिंह जे.ई. खि़लाफ़ रिश्वत मांगने और हासिल करने सम्बन्धित भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बठिंडा स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थानो में मुकदमा दर्ज करके आगामी  कार्यवाही आरंभ दी है।

VIGILANCE REGISTERS CASE AGAINST TWO PSPCL J.Es FOR TAKING BRIBE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post