` शहीद भगत सिंह संग्राहलय 23 मार्च 2018 तक संपूर्ण होगा-नवजोत सिंह सिद्धू

शहीद भगत सिंह संग्राहलय 23 मार्च 2018 तक संपूर्ण होगा-नवजोत सिंह सिद्धू

SHAHEED BHAGAT SINGH MUSEUM TO BE COMPLETED BY 23RD MARCH 2018: NAVJOT SINGH SIDHU share via Whatsapp

शहीदों की विरासत को संभालने का प्रारंभिक फज़ऱ् नहीं निभा सकी गत् सरकार

सिद्धू द्वारा प्राजैक्ट का जायज़ा लेने के लिए आधिकारियों सहित खटकड़ कलां का विशेष दौरा

शहीद -ए -आज़म के पैतृक घर का ढाई लाख रुपए का बिजली का बिल अपने निजी खाते में से दिया

कैबिनेट मंत्री ने शहीद -ए -आज़म के पैतृक घर जा कर भी किया सजदा


टूरिज़म सर्कटों के अंतर्गत शहीदों के साथ जुड़ी ऐतिहासिक स्थानों को पर्यटन केंद्र के तौर पर उभारा जायेगा

म्यूजिय़म के लिए जि़ला प्रशासन को हर तरह की सहायता देने का भरोसा दिलाया


खटकड़ कलां,शहीद भगत सिंह नगर: शहीद -ए -आज़म स. भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह की यादगार और म्युजिय़म के निर्माण कार्य के पिछले आठ वर्षों से लटकने का गंभीर नोटिस लेते हुये सांस्कृतिक मामलों और पर्यटन मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने आज उच्च आधिकारियों को साथ ले कर प्रौजेक्ट का निजी तौर पर जायज़ा लिया। प्रौजेक्ट का जायज़ा लेने उपरांत स. सिद्धू ने ऐलान किया कि इस यादगार और म्युजिय़म को अगले वर्ष 23 मार्च, 2018 को शहीद -ए -आज़म भगत सिंह के शहीदी दिन तक हर हाल में संपूर्ण किया जायेगा जिस के लिए विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते स. सिद्धू ने कहा कि शहीद हमारे देश, राष्ट्र की सम्पत्ति और प्रेरणा स्रोत है जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है परंतु यह बात अफ़सोस के साथ कहनी पड़ रही है कि पिछली सरकार ने शहीदों की विरासत को संभालने का अपना फज़ऱ् नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह यादगार और म्युजिय़म का काम 2009 में गत् सरकार दौरान शुरू हुआ था जिस को संपूर्ण करने का समय 2011 में निश्चित किया गया था परन्तु अवधि से छह वर्ष गुजऱने के बाद भी यह प्रौजेक्ट संपूर्ण नहीं हुआ। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद विभाग के डायरैक्टर स. शिवदुलार सिंह ढिल्लों के साथ बात करके विश्वास दिलाया कि वह अब इस प्रौजेक्ट को निजी तौर पर देखेंगे और हर हाल में 23 मार्च, 2018 तक संपूर्ण करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंधी किसी किस्म के फंडों की कमी को रुकावट नहीं बनने देंगे। स. सिद्धू ने कहा कि शहीदों के साथ जुड़ी ऐतिहासिक स्थानों को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने के मकसद से उनके विभाग की तरफ से पर्यटन नीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट सर्कटों  के अंतर्गत सूबे भर में शहीदों से संबंधित स्थानों को जोड़ा जायेगा जिससे सूबे और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। स. सिद्धू ने आगे कहा कि शहीद भगत सिंह एक संस्था स्वरूप हैं जिनके जीवन से पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जीवन पर स. भगत सिंह का बहुत प्रभाव है और मैं बचपन से ही शहीद -ए -आज़म का प्रभाव कबूलता है। बचपन में मेरे माता जी शहीद -ए -आज़म भगत सिंह, चाचा अजीत सिंह की कहानिया सुना कर मुझे प्रेरणा देती थी और इसी लिए मंत्री बनने उपरांत फिऱोज़पुर नज़दीक हुसैनीवाला में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को सजदा करके आया और आज यहां आया है। मैं पहले जि़ंदगी में कई बार यहा आया हूँ और आज बतौर मंत्री मुझे आने का मौका मिला है, इस लिए मेरी जि़म्मेदारी और भी बढज़ाती है।’’मीडिया द्वारा शहीद-ए -आज़म भगत सिंह के पैतृक घर और पार्क के बिजली के बिल की बाकाया राशि न भरने का सवाल पूछे जाने पर कैबिनेट मंत्री ने स. सिद्धू ने मौके पर अपनी जेब में से इस को देने का फ़ैसला किया और मौके पर ही तुरंत अपने निजी खाते में से पी.एस.पी.सी.एल. के नाम ढाई लाख रुपए का चैक काट कर डिप्टी कमिशनर श्रीमती सोनाली गिरी को सौंपा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये खटकड़ कलां के लिए विशेष बसें चलाने और लंबे रूट की बसों के खटकड़ कलाँ में ठहरने के लिए संबंधित विभाग के साथ बात करूंगा। उन्होंने कहा कि नयी बन रहे यादगार और म्युजिय़म के लिए संपर्क सडक़, पार्क और यादगार की संभाल और सफ़ाई और बिजली के बिलों के भुगतान के लिए पक्का प्रबंध बनाऐंगे ताकि भविष्य में ऐसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े। इससे पहले स. सिद्धू ने खटकड़ कलां में शहीद-ए- आज़म भगत सिंह की प्रतिमा, भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमाओं,  उनके पिता स. किशन सिंह के स्मारक पर फूल मालाएं रख कर सजदा किया। पुराने म्युजिय़म और नये बन रहे म्युजिय़म और यादगार का दौरा किया। इस उपरांत गांव जा कर शहीदे आज़म के पैतृक घर में शहीद-ए- आज़म के साथ संबंधित वस्तुएं ध्यान के साथ देखी और घर के साथ लगते पार्क का भी दौरा किया। यादगार और म्युजिय़म में विज़टर बुक्क में अपने तरफ से शब्द लिखते स. सिद्धू ने शहीद -ए -आज़म को अपना सबसे बड़ा आदर्श और प्रेरणा स्रोत बताते उनके दिखाऐ मार्ग पर चलने का प्रण लिया। पत्रकारों द्वारा शहरों में विकास के कार्यो संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नगर निगमों में स्वीकृति देने के बाद अब राज्य के नगर कौंसिलों के संशोधित अनुमान तैयार करके, जल्द अनुदान जारी की जा रही है।  इससे पहले एस.डी.एम. कार्यालय बंगा में पहुंचने पर जि़ला पुलिस की टुकड़ी द्वारा कैबिनेट मंत्री स. सिद्धू को  ‘गार्ड आफ ऑनर’ दिया गया। बाद में यहां ही स. सिद्धू को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर  पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।  इस मौके उनके साथ विधायक स. परगट सिंह, विधायक बलाचौर चौ. दर्शन लाल मंगूपुर, डायरैक्टर सांस्कृतिक और पर्यटन विभाग शिवदुलार सिंह ढिल्लों, डिप्टी कमिशनर श्रीमती सोनाली गिरी, ए.डी.सी. (ज) रणजीत कौर, एस.पी. जसवीर सिंह राय, एस.डी.एम. बंगा हरचरन सिंह भी उपस्थित थे।          

SHAHEED BHAGAT SINGH MUSEUM TO BE COMPLETED BY 23RD MARCH 2018: NAVJOT SINGH SIDHU

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post