` शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुच्चा सिंह लंगाह पर दुष्कर्म का केस दर्ज,अकाली दल के सभी पदों से दिया इस्तीफा

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुच्चा सिंह लंगाह पर दुष्कर्म का केस दर्ज,अकाली दल के सभी पदों से दिया इस्तीफा

A Rape case filed against Shiromani Akali Dal senior leader Sucha Singh Langa, He resigns from all the Akali Dal posts. share via Whatsapp

पंजाब न्यूज सेंटर,गुरदासपुरः पंजाब की राजनीति में आज उस समय हलचल मच गई  जब  सिटी पुलिस गुरदासपुर ने एक विधवा महिला की शिकायत पर पंजाब के पूर्व वरिष्ठ अकाली मंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल जिला गुरदासपुर के प्रधान सुच्चा सिंह लंगाह के खिलाप दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार विजिलैंस विभाग पठानकोट में तैनात महिला कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह  उससे वर्ष 2009 से उसकी मर्जी के विरुद्व दुष्कर्म करते आ रहे है। इस शिकायत के आधार पर सिटी पुलिस स्टेशन में  केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला के ब्यान के बाद उसका मैड़ीकल करवाने के लिए उसे सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेजा। बता दें महिला का पति  पुलिस कर्मचारी था तथा वर्ष 2009 में उसका बीमारी के कारण देहांत हो गया था। सरकार ने उसकी मौत के बाद महिला को तरस के आधार पर पुलिस में नौकरी दी थी। इस समय पीड़ित महिला विजिलैंस कार्यालय पठानकोट मे तैनात है। इस मामले को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि इस समय गुरदासपुर लोकसभा हल्के का उप चुनाव हो रहा है तथा सुच्चा सिंह लंगाह ने इस चुनाव में अकाली दल की कमान संभाल रखी थी। जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर हरचरन सिंह भुल्लर के अनुसार  महिला जो विलिजैंस विभाग पठानकोट में तैनात है ने मेरे समक्ष 28 सितम्बर को पेश होकर लिखित शिकायत दी थी कि जब वर्ष 2009 में उसके पति की मौत हो गई थी तो वह अपनी नौकरी संबंधी पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह से मिली थी। उसने मेरी मजबूरी का लाभ उठा कर मेरा शोषण किया तथा मई 2017 तक वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सुच्चा सिंह लंगाह उसे कई तरह की धमकियां देकर चंडीगढ़ ले जाता था तथा कभी कलानौर या अन्य स्थानों पर बुलाता था और दुष्कर्म करता था। जिला पुलिस अधीक्षक भुल्लर के अनुसार पीड़िता ने एक टेप भी पुलिस को सौंपा है जो पीड़िता ने स्वयं इसलिए तैयार किया था क्योंकि लंगाह उसे धमकियां देता था।  भुल्लर ने बताया कि इस मामले की जांच का काम डी.एस.पी.आजाद दविन्द्र सिंह तथा इन्सपैक्टर सीमा देवी को सौंपी गई तथा इन दोनो की जांच रिर्पोट के बाद कानूनी राए लेने के बाद सुच्चा सिंह लंगाह के विरूद्व धारा 376,384,420 तथा 506 अधीन सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर के एफ.आई.आर.नंबर  168 तिथि 29-9-2017 अधीन केस दर्ज कर मामले की गहनता से फिर जांच की जा रही है। लंगाह ने प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि गुरदासपुर उप-चुनाव के कारण उन पर झूठा केस दर्ज किया गया है। कुछ लोग नहीं चाहते कि वह भाजपा उम्मीदवार स्वर्ण सिंह सलारिया का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और हर जांच में शामिल होंगे।

A Rape case filed against Shiromani Akali Dal senior leader Sucha Singh Langa, He resigns from all the Akali Dal posts.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post