` सांप्रदायिक विरोध- प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार, कानून मंत्री जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफा

सांप्रदायिक विरोध- प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार, कानून मंत्री जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफा

after protest by Islamist in Pakistan their law minister zahid hamid resigned from his post share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः सांप्रदायिक विरोध प्रदर्शन के आगे पाकिस्तान की सरकार ने घुटने टेक दिए हैं। पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद को विरोध के चलते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। पाकिस्तानी मीडिया की जानकारी के मुताबिक जाहिद हामिद ने रविवार को इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने तीन हफ्ते के लंबे विरोध को खत्म कर दिया है। विरोध की अध्यक्षता कर रहे इस्लामिक ग्रुप तहरीक-ए-लब्बैक के प्रवक्ता एजाज अशर्फी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी मांग को स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए वे पीछे हट रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से पुरानी प्रक्रिया का फिर से बहाल कर दिया गया था, लेकिन वे कानून मंत्री जाहिद के हटाए जाने की मांग पर अड़े हुए थे। दरअसल, चुनाव प्रक्रिया के शपथ पत्र में पैगम्बर मोहम्मद का नाम हटा दिए जाने के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस और सेना ने कार्रवाई की जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। हिंसा इस कदर बढ़ रही थी कि इसकी लपटों ने कराची और लाहौर समेत अन्य शहरों को भी चपेट में ले लिया था। प्रदर्शनकारियों ने पाक के कानून मंत्री जाहिद हमीद के घर पर भी हमला किया था। इस बीच, हालात बेकाबू होते देख सरकार ने निजी टीवी चैनलों के प्रसारण के साथ ही फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर भी रोक लगा दी थी।

after protest by Islamist in Pakistan their law minister zahid hamid resigned from his post

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post