` सेवा-निवृति के बाद दो वर्ष वृद्धि संबंधी नीति का जायज़ा ले रही कैप्टन सरकार

सेवा-निवृति के बाद दो वर्ष वृद्धि संबंधी नीति का जायज़ा ले रही कैप्टन सरकार

The-Captain-Government-taking-a-two-year-hike-policy-after-the-retirement share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगड़ः पंजाब सरकार 58 वर्ष की सेवा निवृति के बाद  दो वर्ष का विस्तार देने संबंधी व्यवस्था का जायज़ा ले रही है। सोमवार को पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधान सभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों के लिए रोजग़ार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए सेवा निवृति की उम्र 58 साल निर्धारित करने के लिए नीति में तबदीली लाने संबंधी विचार कर रही है परन्तु उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अभी  भी विचार-विमर्श अधीन है। उन्होंने कहा कि इस मामलो संबंधी जायज़ा लिया जा रहा है और मौजूदा नीति के संबंध में किसी भी तरह की तबदीली लाने से पैदा होने वाली स्थितियों का विस्तृत विशलेषण करने के बाद ही इस संबंध में नीति फ़ैसला लिया जायेगा। सतलुज -यमुना लिंक नहर (एस.वाई.एल) बारे पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही इस मुद्दे संबंधी शीघ्र और दो-तरफा हल ढूँढने के लिए केंद्र के साथ सार्थक बातचीत में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय को इस बारे अंतिम फ़ैसला लेने से पहले नदियों के पानी की मौजूदा मात्रा का पता लगाने के लिए विनती की है। उन्हों ने प्रधान मंत्री के साथ एस.वाई.एल के संबन्ध में किसी भी तरह की बातचीत होने से इन्कार किया है और कहा कि इस संबंध में बातचीत के लिए कोई भी न्योता नहीं दिया गया। कैप्टन सरकार द्वारा कर्ज माफ करने के किये गए ऐलान के बाद किसानों द्वारा फ़सली कर्ज का फिर भुगतान किये जाने में हो रही देरी संबंधी पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुख्य मंत्री ने कहा कि सरकार पहले ही बैंकों के साथ कर्जे के निपटारे की प्रक्रिया चला रही है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कर्ज माफी स्कीम तैयार की है जो सरकार द्वारा एक सप्ताह में लागू कर दी जायेगी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि डॉ. टी. हक के नेतृत्व वाली विशेषज्ञ समिति की कर्ज माफी संबंधी अंतिम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है जिस के साथ सरकार इस समस्या के मद्देनजऱ समूचा फ़ैसला लेगी और कर्ज माफी को सही मायनों में लागू करने के लिए सही तरीकों का पता लगायेगी। कोई भी नया टैक्स लगाऐ जाने की संभावना के संबंध में  मुख्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार बजट घाटे की दरार को कम करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय स्रोत जुटाए जाने की कोशिश कर रही है और वित्त मंत्री इस दिशा की तरफ कार्य कर रहे हैं। भाजपा के संसद सदस्य विनोद खन्ना के निधन के कारण खाली हुई गुरदासपुर संसदीय सीट से पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान सुनील जाखड़ के संभावी उम्मीदवार होने बारे पूछे जाने पर मुख्य मंत्री ने कहा कि जाखड़ के नाम पर अभी कोई भी विचार विमर्श नहीं हुआ है।
मुख्य मंत्री के साथ उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल भी उपस्थित थे।

The-Captain-Government-taking-a-two-year-hike-policy-after-the-retirement

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post