` मुजफ्फरनगर- सुकमा के शहीद मनोज का पैतृक गांव निरगाजनी में राजकीय सम्मान के साथ संस्कार

मुजफ्फरनगर- सुकमा के शहीद मनोज का पैतृक गांव निरगाजनी में राजकीय सम्मान के साथ संस्कार

Mujaffarnagar- Sanskar with state honor in Nirjajani, ancestral village of Sukma's martyr Manoj share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,मुजफ्फरनगरः छत्तीसगढ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में शहीद मनोज का अंतिम संस्कार बुधवा को भोपा थाना क्षेत्र के गांव निरगाजनी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया है। सीआरपीएफ के जवान अपने साथी का पार्थिक शरीर लेकर पहुंचे थे। जौसे ही शहीद की खबर क्षेत्र में पहुंची तो इलाके में गम का माहौल पैदा हो गया। पुलिस प्रशासन व सासन के कई मंत्री शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जिला कलैक्टर व एसएसपी बबलू कुमार भी मुख्य रुप से पहुचे थे। सीारपीएफ के जवानों ने सलामी दी। सीआरपीएफ के जवान मनोज के घर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने शहीद के परिवार को राज्य सरकार से बीस लाख रूपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम निरगाजनी में शहीद की याद में स्मारक बनाने का भी आश्वासन दिया। बुधवार को प्रात: दस बजे शहीद मनोज का गांव निरगाजनी में अंतिम संस्कार किया गया।, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना व सुरेश राणा व विधायक कपिल देव अग्रवाल भी शामिल हुए है। शहीद मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिये प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना व गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा भी शामिल हुए। आज शहीद मनोज के परिजनों से मिलकर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने भी सांत्वना दी। उन्होंने शहीद के परिवार को राज्य सरकार की ओर से बीस लाख रूपये की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की घोषणा की। थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम निरगाजनी निवासी मनोज कुमार दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शहीद परिवार के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, एसडीएम जानसठ रमेश चंद मिश्रा, भाजपा नेता डा. वीरपाल निर्वाल, युवा नेता अमित राठी, सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य हरीश राठी उर्फ बब्बू, सुभाष चौधरी, वीरेन्द्र सिंह प्रमुख, पूर्व विधायक मौजूद थे।

Mujaffarnagar- Sanskar with state honor in Nirjajani, ancestral village of Sukma's martyr Manoj

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post