` रेप के आरोपी अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह को सिख पंथ से निष्कासित किया

रेप के आरोपी अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह को सिख पंथ से निष्कासित किया

Former Akali Dal leader Sukhdev Singh Langah, accused of raping, was expelled from Sikhism share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,अमृतसरः विजीलेंस की एक महिला कर्मचारी द्वारा अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह पर  रेप करने के आरोप लगाया था। अब सिख पंथ ने भी सुच्चा सिंह लंगाह को सिख पंथ से निष्कासित कर दिया गया। यहां पांच सिंह साहिबानों की बैठक हुई। बैठक के बाद श्री अकाल तख्त साहिब की दर्शनीय डयोढ़ी से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने यह फैसला सुनाया। उन्होंने लंगाह को पंथ से निष्कासित करते हुए कहा कि सिख संगठन सुच्चा सिंह लंगाह के साथ कोई नाता न रखें। उल्लेखनीय है कि लंगाह ने बुधवार को गुरदासपुर की सीजीएम कोर्ट में जज मोहित बांसल के सामने सरेंडर कर दिया था। लंगाह पर पुलिस में नौकरी का झांसा देकर विधवा से रेप करने का आरोप है। पीडि़ता के मुताबिक उसके साथ चंडीगढ़, गुरदासपुर समेत कई स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए गए। जब वे विरोध करती तो लंगाह उस पर दबाव डालते कि उन्होंने ही उसे नौकरी दिलाई है। पीडि़ता ने अपने आरोपों को पुख्ता करते हुए एक वीडियो भी बनाई है जिसकी रिकार्डिंग उसने पैनड्राइव में डालकर पुलिस को सौंप दी है। सोशल मीडिया पर लंगाह की कथित वीडियो वायरल भी हुई है। आरोपों के चलते लंगाह शिरोमणि अकाली दल के सभी पदों और एसजीपीसी सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं।

Former Akali Dal leader Sukhdev Singh Langah, accused of raping, was expelled from Sikhism

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post