` GST भवन के प्रागंण में अधिकारियों के साथ सेलीब्रेशन करते DETC एडमिन बीके विरदी

GST भवन के प्रागंण में अधिकारियों के साथ सेलीब्रेशन करते DETC एडमिन बीके विरदी

DETC Admin BK Virdi celebrating with the officers in the GST building fest share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः शुक्रवार मध्य रात्री को देश राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हाल में जीएसटी के रुप में देश भर के लिए एक टैक्स को लागू किया। एक जुलाई से नए टैक्स की शुरुआत के साथ जालंधर में नवनिर्माण जीएसटी भवन में शनिवार को जीएसटी को सेलीब्रेट किया गया। सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर कत्याल की उपस्थिति में डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर बीके विरदी ने अपने सहयोगी आफिसरों के साथ नए टैक्स को सेलीब्रेट किया है। इस मौके पर सहायक आबकारी एवं कर कमिश्नर डिस्ट्रिक दो परमजीत सिंह, एईटीसी जिला वन, एईटीसी कपूरथला पवनजीत सिंह,जॉइंट कमिश्नर पारुल गर्ग मुख्य रुप से उपस्थित थे। नवस्थापित जीएसटी भवन में पहले सुखमनी साहिब का पाठ कराया गया। पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी करके टैक्स अफसरों को किया नए पदनामों से सृजित। स्टेट कमिश्नर अब कहलायेंगे कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, इसी तरह अन्य पद होंगे एडिशनल कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, जॉइंट कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, असिस्टेन्ट कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स। इस मौके पर दोनों असिस्टेन्ट कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स परमजीत सिंह, दलवीर राज, स्टेट टैक्स ऑफिसर देवेंदर पन्नू,हरप्रीत सिंह, रणधीर सिंह, गौतम गोविंद वैश्य, राजेश कुमार समेत समूह स्टाफ सदस्य मौजूद थे। गौर हो कि अब जालंधर डिवीज़न का नया आफिस बस स्टैंड के पास पुडा साइट में शिफ्ट हो गया है जहाँ एक ही छत के नीचे सभी विंग मौजूद है। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर बी के विरदी ने सभी डीलर्स को आह्वान किया कि वो नई टैक्स नीति से परेशान न हो। वो हर पल आप की मुश्किल या समस्या के निपटारे के तत्पर रहेंगे। सभी आफिस में सुविधा काउंटर स्थापित किया है जहाँ व्यापारी जब चाहे आकर अपनी तकनीकी समस्या को बताकर तत्काल हल निकलवा सकता है। विरदी बोले कि नई टैक्स नीति कोई नुकसानदायक नहीं है, यह आपके कल को काफी बेहतर बनाने में सार्थक साबित होगी।

DETC Admin BK Virdi celebrating with the officers in the GST building fest

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post