` NTPC हादसे में मृतकों की संख्या 26 हुई, 200 से ज्यादा घायल, रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी

NTPC हादसे में मृतकों की संख्या 26 हुई, 200 से ज्यादा घायल, रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी

NTPC accident killed 26 dead, more than 200 injured, Rahul Gandhi arrived in Rai Bareli share via Whatsapp

After NTPC explosion Rahul Gandhi visit Rae Bareli tomorrow

इंडिया न्यूज सेंटर,रायबरेलीः
एनटीपीसी के बॉयलर पाईप में बुधवार को हुए विस्फोट के कारण 26 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 200 से ज्यादा घायल हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज वीरवार को घायलों और मरने वालों के परिवार वालों से मिलने के लिए रायबरेली पहुंच चुके है। उन्होंने हॉस्पिटल जाकर लोगों से मुलाकात की। इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है, वहीं घायलों को पचास-पचास हजार की मदद दी जाएगी। इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली जिले की सांसद सोनिया गांधी ने एनटीपीसी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया था। उन्होंने कहा है कि वे पीड़ित परिवार के दुख में साथ हैं और उनके हर दुख में मदद के लिए तत्पर रहेंगी। इससे पहले सोनिया गांधी के निर्देश पर उनके निजी सचिव धीरज श्रीवास्तव वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सोनिया के निजी सचिव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया था। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने का सोनिया गांधी ने भरोसा दिया है। दूसरी ओर घटना में हुई मौतों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जाहिर किया है। सोनिया ने संवेदना संदेश में कहा है कि वे स्वयं आना चाहती थी, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच नहीं पहुंच पा रही हूं। उधर, कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार सुबह नौ बजे एनटीपीसी ऊंचाहार या फिर घायलों और मृतकों के परिवारीजनों से मिल सकते हैं। राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेसी सक्रिय हो गए हैं।
गौरतलब है कि रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में बुधवार दोपहर 3.40 बजे बड़ा हादसा हुआ। 500 मेगावाट की यूनिट नंबर 6 की बॉयलर स्टीम पाइप धमाके के साथ फट गई। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने हादसे में 18 मौतों की पुष्टि की। वहीं, 100 से ज्यादा झुलस गए।

NTPC accident killed 26 dead, more than 200 injured, Rahul Gandhi arrived in Rai Bareli

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post