` 18 माह में रोज पीता था 40 सिगरेट, जानें अब क्या करता है यह बच्चा

18 माह में रोज पीता था 40 सिगरेट, जानें अब क्या करता है यह बच्चा

40 cigarettes were consumed every day in 18 months, Learn what this child does now share via Whatsapp


जकार्ताः
इंडोनेशिया के सुमात्रा का रहने वाला अार्डी रिजाल दो साल की अायु से ही सिगरेट पीने को लेकर सुर्खियों में था। वह एक दिन में करीब 40 सिगरेट पी जाता था। अब यह बच्चा सिगरेट छोड़ खाने का दिवाना हो चुका है। बच्चे की सिगरेट पीने की अादत वाली इस खबर ने पूरी दुनिया को हैरान कर रखा था। अार्डी की मां के मुताबिक जब वो 18 महीने का था, तब उसके पिता ने उसे अपनी सिगरेट पीने को दी थी। तब से उसे सिगरेट की ऐसी लत लगी कि वो दिन की 40​ सिगरेट पीने लगा। इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सरकार, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और बच्चे की ​मां ने उसकी ये आदत छुड़वा दी।
सिगरेट की लत छुड़वाने के लिए उसका ध्यान खाने की ओर आकर्षित किया गया। इससे उसकी सिगरेट तो काफ़ी कम हो गई लेकिन उसे खाने की लत पड़ गई। 5 साल की उम्र में उसका वज़न अपने साथी बच्चों से 6 किलो ज़्यादा था।

40 cigarettes were consumed every day in 18 months, Learn what this child does now

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post