` 2022 विधान सभा पंजाब मतदान - कोविड के कारण राज्य में पोलिंग बूथों की संख्या 24689 हुईः सी.ई.ओ. डा. राजू

2022 विधान सभा पंजाब मतदान - कोविड के कारण राज्य में पोलिंग बूथों की संख्या 24689 हुईः सी.ई.ओ. डा. राजू

2022 VIDHAN SABHA PUNJAB ELECTIONS NUMBER OF POLLING BOOTHS INCREASED TO 24689 IN STATE DUE TO COVID- CEO DR. RAJU share via Whatsapp

2022 VIDHAN SABHA PUNJAB ELECTIONS NUMBER OF POLLING BOOTHS INCREASED TO 24689 IN STATE DUE TO COVID- CEO DR. RAJU


21100 वीवीपैट मशीनें सख़्त सुरक्षा के अधीन मध्य प्रदेश से पंजाब के विभिन्न जिलों में पहुंचाई जा रहीं


पंजाब विधान सभा 2022 मतदान के लिए पंजाब के पास 45316 बैलट यूनिटें, 34942 कंट्रोल यूनिटें और 37576 वीवीपैट मशीनें होंगी


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ), पंजाब डा. करुणा राजू ने आज कहा कि तर्कसंगतकरण(रेशनाइलेज़शन) के बाद राज्य में पोलिंग बूथों की संख्या 23211 से बढ़ कर 24689 कर दी गई है।

आज यहाँ अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि कोविड महामारी के कारण एक पोलिंग बूथ में आने वाले वोटरों की संख्या 1400 से घटा कर 1200 कर दी गई है। इसको ध्यान में रखते हुये राज्य भर के पोलिंग बूथों की संख्या में विस्तार किया गया है। डा. राजू ने यह भी कहा कि तर्कसंगत प्रक्रिया के बाद पोलिंग बूथों की संख्या 23211 से बढ़ा कर 24689 कर दी गई है।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ई.सी.आई.) ने पंजाब में आगामी विधान सभा मतदान के लिए ज़रूरी ईवीएमज़ का प्रबंध करने के लिए सहमति दे दी है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 10500 कंट्रोल यूनिटों(सीयू) और 21100 वीवीपैट मशीनों को पंजाब के विभिन्न जिलों में पहुंचाई जा रही हैं। डा. राजू ने बताया कि इन मशीनों से सीईओ पंजाब कार्यालय के पास 45316 बैलट यूनिटें (बीयू), 34942 कंट्रोलिंग यूनिट (सीयू) और 37576 वीवीपैट मशीनें हो जाएंगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि इन मशीनों को लाते समय भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एस.ओ.पीज़ की पालना की जा रही है। डा. राजू ने कहा कि जि़लेवार नोडल अधिकारी इन मशीनों को मध्य प्रदेश से जीपीएस फिट किये विशेष ट्रांस्पोर्ट कंटेनरों में उपयुक्त स्कैनिंग के बाद सख़्त सुरक्षा अधीन लिया रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के 10 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, तरन तारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फिऱोज़पुर, श्री मुक्तसर साहिब, मानसा और अमृतसर में ईवीएम-वीवीपैट सुरक्षित ढंग से जि़ला हैडक्वॉटर पहुँच गई हैं और बाकी जिलों में यह मशीनें दो दिनों के अंदर पहुँच जाएंगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि इन मशीनों की फस्ट स्तर चैकिंग (एफएलसी) निर्धारित समय में एस.ओ.पीज़ अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की हाजिऱी में की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य भर में वेयरहाऊस स्थापित किये गए हैं जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। डा. राजू ने कहा कि मौजूदा महामारी को ध्यान में रखते सावधानियां भी सख़्ती से लागू की जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में निर्विघ्न, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और मुश्किल रहित मतदान को यकीनी बनाने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं।

2022 VIDHAN SABHA PUNJAB ELECTIONS NUMBER OF POLLING BOOTHS INCREASED TO 24689 IN STATE DUE TO COVID- CEO DR. RAJU

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post