` 30 दिसंबर होने वाले पंचायती चुनाव के मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक प्रबंध

30 दिसंबर होने वाले पंचायती चुनाव के मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक प्रबंध

ALL SET FOR SMOOTH, PEACEFUL AND TRANSPARENT POLLS FOR PANCHAYATS TODAY (DECEMBER 30) share via Whatsapp

ALL SET FOR SMOOTH, PEACEFUL AND TRANSPARENT POLLS FOR PANCHAYATS TODAY (DECEMBER 30)

·        DC, CP AND SSP REVIEW ARRANGEMENTS FOR THE POLL AT RAIZADA HANS RAJ STADIUM
डी.सी., सी.पी. और एस.एस.पी. ने रायजादा हंस राज स्टेडियम में प्रबंधों का लिया जायजा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
डिप्टी कमिशनर  वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिशनर  गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने आज लोगों को पंचायती मतदान के दौरान अपने वोट के अधिकार का खुलकर  प्रयोग करने की अपील की है। इन आधिकारियों ने आज रायज़ादा हंस राज स्टेडियम में पोलिंग पार्टियाँ को डिसपैच करने के काम का जायजा लिया और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निचले स्तर पर मज़बूत करने के लिए लोगों को जाति, धर्म, भाषा और अन्य  बातों से पर उठ कर अपने वोट के अधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने यह मतदान अमन, शांतमयी  और  पारदर्शी ढंग से  करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। उन्होने कहा कि करीब12000 के करीब कर्मचारी 1200 बूथों पर तैनात किये गये हैं ताकि 675 ग्राम पंचायतों के मतदान को अमन सुरक्षा के साथ पूर्ण किया जा सके। उन्होने  बताया कि 7188 और पुलिस विभाग की तरफ से 4531 कर्मचारी तैनात किये गए हैं। मतदान के लिए किये गए समूचे प्रबंधों पर तसल्ली को प्रगट करते हुए उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से यह मतदान निष्पक्ष, शांतमयी और पारदर्शी ढंग से करवाई जाएंगी। इन आधिकारियों की तरफ से रायजादा हंस राज स्टेडियम में चुनाव पार्टियाँ को मतदान से सबंधित सामग्री की बाँट का जायजा लिया गया। इस अवसर पर  उच्च आधिकारियों की तरफ से पोलिंग स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात पुलिस आधिकारियों के साथ विस्तार में बातचीत की गई। उन्होने चुनावी ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को अपनी ड्यूटी पूरी लगन और ईमानदारी से निभाने के लिए कहा गया जिससे मतदान  प्रक्रिया को शांतमयी और निष्पक्ष ढंग से पूर्ण करवाया जा  सके। निरीक्षण के दौरान आधिकारियों की तरफ से मतदान के लिए किये गए प्रबंधों का बारीकी से जायज़ा लेते हुए उन्होने चुनाव स्टाफ को कहा कि इस बात को विश्वसनीय  बनाया जाये कि लोग अपने लोकतांत्रिक हक का निडर हो कर उपयोग कर सकें। मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से करवाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए उन्होने कहा कि किसी को भी मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। उन कहा कि अगर कोई व्यक्ति मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी तौर पर कार्यवाही की जायेगी।

ALL SET FOR SMOOTH, PEACEFUL AND TRANSPARENT POLLS FOR PANCHAYATS TODAY (DECEMBER 30)

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post