` नियुक्ति पत्र वितरण समारोह: मुख्यमंत्री ने 2487 नौजवानों को सरकारी नौकरी के लिए सौंपे नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह: मुख्यमंत्री ने 2487 नौजवानों को सरकारी नौकरी के लिए सौंपे नियुक्ति पत्र

Appointment letter distribution ceremony: Chief Minister handed over appointment letters for government jobs to 2487 youth. share via Whatsapp

Appointment letter distribution ceremony: Chief Minister handed over appointment letters for government jobs to 2487 youth.

दो सालों में नौजवानों को लगभग 43,000 सरकारी नौकरियाँ दीं

राज्य सरकार के ‘मिशन रोज़गार’ के कारण पंजाब के नौजवानों में ‘वतन वापसी’ का दौर शुरू हुआ

समूचे परिवार की जीवन-शैली बदल देती है सरकारी नौकरी

न्यूज डेस्क,संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज यहाँ अब तक के सबसे बड़े नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान 2487 नौजवानों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जिससे पिछले दो सालों में लगभग 43000 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं जा चुकी हैं। 

संगरूर में लड्डा कोठी में 2487 नौजवानों को नौकरी पत्र सौंपने के लिए करवाए समागम के दौरान संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें से 1750 नौजवानों को गृह विभाग, 205 को सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, 39 को राजस्व विभाग, 60 को आबकारी विभाग, 421 को स्थानीय निकाय विभाग, चार नौजवानों को सहकारिता विभाग में और आठ नौजवानों को तकनीकी शिक्षा विभाग में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी का मतलब पूरे परिवार के जीवन जीने के सलीकों में गुणात्मक बदलाव आ जाती है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी सरकार ने 16 मार्च, 2022 को अपना पद संभाला था और तभी से नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि चाहे पहले भ्रष्टाचार या भाई- भतीजावाद के द्वारा नौकरियाँ दीं जातीं थीं परन्तु अब नौकरियाँ सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरिट के आधार पर दीं जातीं हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ मिशन रोज़गार’ से नौजवानों के मन में पैदा हुई नकारात्मक भावना दूर करने में मदद मिली है जिस कारण उन्होंने अब विदेश जाने का विचार त्याग दिया है और उल्टा विदेश गए पंजाब के नौजवानों में ‘ वतन वापसी’ का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, “ यदि दो सालों में 43, 000 के करीब नौकरियाँ दीं जा सकतीं हैं तो सवाल पैदा होता है कि नौजवानों की भलाई के लिए पिछले 75 सालों में ऐसा क्यों नहीं किया गया। मैं व्यवस्था को सुधारने और राज्य के विकास में नौजवान वर्ग को सक्रिय हिस्सेदार बनाने के रास्ते पर चला हुआ हूं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभागों में खाली होते ही सभी पद भर देती है जिससे नौजवानों को रोज़गार हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए एक ठोस विधि अपनाई गई है जिस कारण इन 43, 000 के करीब नौकरियाँ में से एक भी नियुक्ति को अब तक किसी भी अदालत में चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार के लिए यह गर्व की बात है कि इन नौजवानों को पूरी तरह योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियाँ दीं गई हैं। 

मुख्यमंत्री ने नये भर्ती हुए नौजवानों को अपने पद का प्रयोग अधिक से अधिक लोगों की भलाई के लिए करने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कामकाज के लिए आते लोगों को तंग- परेशान करने की बजाय इन्साफ दिलाने की भावना के साथ काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए काफी यत्न किये जा रहे हैं। राज्य की तरक्की और ख़ुशहाली के लिए अपनी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुये भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में बनाये जा रहे सभी पुस्तकालयों में मुकाबले की परीक्षाओं के लिए ज़रूरी पुस्तकें मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद नौजवानों को ज्ञान और शक्ति के साथ लैस करना है जिससे वह मुकाबले की परीक्षाओं में शामिल होकर शानदार प्रदर्शन कर सकें। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह समय की ज़रूरत है जिससे नौजवान उच्च पदों पर बैठ कर देश की लगन के साथ सेवा कर सकें। 

नौजवानों से अपील करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा, “आप अपनी जीत पर ईर्ष्या न करे बल्कि और भी विनम्रता के साथ काम करे और बड़ी सफलता हासिल करने के लिए सख़्त मेहनत करे। आत्म-विश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण हर व्यक्ति की शख्सियत के मूल गुण होने चाहिएं परन्तु इसमें किसी तरह का अहंकार नहीं होना चाहिए। हर क्षेत्र में सफलता की कहानी लिखने के लिए यही कुंजी है और इसको सही मायनों में लागू करना चाहिए। “

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब उपजाऊ धरती है क्योंकि राज्य के हर दूसरे गाँव को महान गुरूओं की चरण स्पर्श प्राप्त है और इस राज्य ने देश के लिए जानें न्यौछावर वाले शूरवीर पुत्र पैदा किये हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी जन्म से ही उद्यमी और नेतृत्व करने वाले होते हैं, जिस कारण उन्होंने दुनिया भर में अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबी सख़्त मेहनत के कारण हर क्षेत्र में सफलताएं हासिल हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को तरक्की की शिखरों पर ले जाने के लिए पंजाबियों के इस जज़्बे को इस्तेमाल किया जा सकता है और राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव और संतोष की बात है कि लड़कियाँ हर क्षेत्र में लड़कों की अपेक्षा आगे हैं और आज भी ज़्यादातर नौकरियाँ लड़कियों ने ही हासिल की हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह समय की ज़रूरत है कि लड़कियों को हर क्षेत्र में कामयाबी के लिये के लिए अधिक से अधिक मौके दिए जाएँ जिससे वह सफलता की नयी कहानियाँ लिख सकें। 

Appointment letter distribution ceremony: Chief Minister handed over appointment letters for government jobs to 2487 youth.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post