` 680 लोगों की गिरफ्तारी पर डोनाल्ड ट्रंप बोले, अमेरिका में गलत लोगों को नहीं आने देंगे

680 लोगों की गिरफ्तारी पर डोनाल्ड ट्रंप बोले, अमेरिका में गलत लोगों को नहीं आने देंगे

Donald Trump said the arrest of 680 people in the US will not let the wrong people share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि यह गलत लोगों को अमेरिका में आने देने से रोकने और देश को सुरक्षित बनाकर रखने के लिए है। इस कार्रवाई के तहत 680 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ट्रंप ने कहा कि वह अपना चुनावी वादा निभा रहे हैं और अमेरिकी लोग इस अभियान से खुश हैं। अमेरिका के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, हमने वाकई एक बढिय़ा काम किया है। हम असल में उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जो अपराधी हैं। इनमें से कुछ लोग तो इतने कुख्यात अपराधी हैं कि जिनका रिकॉर्ड बहुत से आपराधिक मामलों का रहा है। हम उन्हें ही बाहर निकाल रहे हैं। मैंने यही करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि प्रशासन अमेरिका को उन समस्याओं से सुरक्षित रखने की नीति का जोरदार तरीके के साथ पालन करेगा, जिनसे दूसरे देश जूझ रहे हैं। अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री जनरल :सेवानिवृत्त: जॉन कैली ने कहा कि लॉस एंजिलिस, शिकागो, अटलांटा, सेन एंटोनियो और न्यूयार्क सिटी के आव्रजन एवं आबकारी प्रवर्तन :आईसीई: अधिकारियों ने जन सुरक्षा, सीमा सुरक्षा या देश की आव्रजन प्रणाली को खतरे में डालने वाले 680 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, गिरफ्तार किए गए लोगों में से लगभग 75 प्रतिशत लोग बाहरी देशों से आए अपराधी हैं। इन लोगों पर जनसंहार, यौन उत्पीडऩ, नाबालिग के यौन उत्पीडऩ, बच्चे के साथ भद्दी और अश्लील हरकतों, नशीले पदाथरें की तस्करी, हमला और हथियार संबंधी आरोप हैं।

Donald Trump said the arrest of 680 people in the US will not let the wrong people

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post