` Coronavirus: भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रंप ने 60 दिनों तक ग्रीन कार्ड पर लगाई रोक

Coronavirus: भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रंप ने 60 दिनों तक ग्रीन कार्ड पर लगाई रोक

Coronavirus: Bad news for Indians, Trump banned green card for 60 days share via Whatsapp

Coronavirus: Bad news for Indians, Trump banned green card for 60 days

अंतरराष्ट्रीय न्यूज़:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  का कहना है कि वह देश में आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित करने के अपने कार्यकारी आदेश के तौर पर अगले 60 दिन के लिए नए ग्रीन कार्ड जारी करने या वैध स्थायी निवास की अनुमति देने की प्रक्रिया पर रोक लगा रहे हैं। ट्रंप ने बीते मंगलवार को यह भी कहा कि हालांकि इस कदम का उन लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा जो अस्थायी तौर पर देश में आ रहे हैं। अधिकतर लोगों का मानना है कि जो लोग एच-1बी जैसे गैर आव्रजन कार्य वीजा पर रह रहे हैं उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। एच-1बी वीजा मुख्यत: प्रौद्योगिकी के विदेशी पेशेवरों को जारी किया जाता है। हालांकि, इस कार्यकारी आदेश का उन हजारों भारतीय-अमेरिकियों पर असर पड़ेगा जो ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में और देरी होने की संभावना है।ट्रंप ने महामारी कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें पहले अमेरिकी कामगारों का ख्याल रखना चाहिए। यह आदेश 60 दिन के लिए लागू होगा जिसके बाद किसी तरह के विस्तार या बदलाव की आवश्यकता पर मैं खुद और लोगों का एक समूह उस समय की आर्थिक परिस्थितियों पर आधारित आकलन करेगा।'
ट्रंप का कहना है कि यह आदेश केवल उन व्यक्तियों पर लागू होगा जो स्थायी निवास की अनुमति मांग रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो जो ग्रीन कार्ड पाना चाह रहे हैं।  वैसे इसकी विस्तारपूर्वक कोई जानकारी नहीं दी बस इतना कहा कि इसमें कुछ छूट भी दी जाएगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि बेरोजगार अमेरिकियों को फिर से उनकी नौकरियां और आजीविका मिले। अत: अमेरिकी कामगारों की रक्षा करने के लिए मैं अमेरिका में आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा रहा हूं,  अमेरिका के फिर से खुलने पर सबसे पहले बेरोजगार अमेरिकियों को नौकरियां मिलने में मदद मिलेगी।'
यह बात भी स्पष्ट है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 2.2 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने बेरोजगार भत्तों के लिए आवेदन दिया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड साबित हुआ है।अमेरिकी अर्थव्यवस्था डगमगाने के कारण वर्तमान हफ्तों में और लाखों लोगों के बेरोजगार होने की आशंका है। कांग्रेस की अनुसंधान सेवा की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 10 लाख वैध विदेशी कामगार और उनके परिवार ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

Coronavirus: Bad news for Indians, Trump banned green card for 60 days

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post