` GST की बकाया राशि पंजाब को केंद्र जल्दी ही जारी करेगा: मनप्रीत सिंह बादल

GST की बकाया राशि पंजाब को केंद्र जल्दी ही जारी करेगा: मनप्रीत सिंह बादल

Center govt will release GST dues to Punjab soon: Manpreet Singh Badal share via Whatsapp

Center govt will release GST dues to Punjab soon: Manpreet Singh Badal


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब सरकार फंड के कारण परेशानियों से जूझ रहा है। पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने जीएसटी की पंजाब को मिलने वाली राशी को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बैठक की है। इस बैठक में 5 राज्यो कर्नाटक, केरल, दिल्ली और पंजाब के मंत्री मौजूद थे। इस बैठक के बाद मनप्रीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही 4100 करोड़ की GST की राशि जारी जल्दी जारी करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद उन्हें उम्मीद है कि पंजाब को जल्दी ही GST की राशि मिलेगी। हालांकि मनप्रीत बादल ने यह भी कहा की उन्होंने इस समस्या के कारण पंजाब के हालात से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया। मनप्रीत बादल के अनुसार यह राशि अब 4 महीने की हो चुकी है।
बात दे कि पंजाब सरकार केंद्र से GST की बकाया राशि के लिए आर पार की लड़ाई के लिए मजबूर था और वही पंजाब में विरोधी पार्टियो भी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही थी। पर इस बैठक के बाद बादल को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्दी ही राशि जारी करेगा।

Center govt will release GST dues to Punjab soon: Manpreet Singh Badal

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post