` SBI ग्राहकों के लिए बड़ा झटका, बैंक में जमा आपकी सिर्फ इतनी राशि ही है सुरक्षित

SBI ग्राहकों के लिए बड़ा झटका, बैंक में जमा आपकी सिर्फ इतनी राशि ही है सुरक्षित

Big shock for SBI customers, only 5 lakhs amount of your bank deposit is safe share via Whatsapp

Big shock for SBI customers, only 5 lakhs amount of your bank deposit is safe

नेशनल न्यूज डेस्क:
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बताया कि बैंक में जमा उनकी 5 लाख रुपये तक की राशि पूरी तरह सुरक्षित है। एसबीआई ने ट्वीट कर बताया कि डिपॉजिट इंश्‍योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DIGC) स्‍कीम के तहत ग्राहकों के सेविंग व करंट अकाउंट, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में पड़े 5 लाख रुपये तक कुछ सीमाओं व शर्तों के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
प्रिंसिपल अमाउंट और ब्‍याज मिलाकर 5 लाख रुपये तक होंगे सुरक्षित
एसबीआई ने बताया कि इंश्‍योर्ड 5 लाख रुपये तक की राशि में प्रिसिपल अमाउंट और इंटरेस्‍ट शामिल होगा। पहले बैंक में जमा सिर्फ 1 लाख रुपये तक का बीमा होता था। देश के सबसे बड़े कर्जदाता एसबीआई ने सोमवार को MCLR से जुड़े लोन पर ब्‍याज की दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। इसके बाद एक साल का MCLR घटकर 7 फीसदी हो गया है। साथ ही बेस रेट में भी 0.75 फीसदी की कटौती की है। इस के बाद बेस रेट घटकर 7.40 फीसदी हो गया है। नई दरें 10 जून 2020 से लागू हो गई हैं।

Big shock for SBI customers, only 5 lakhs amount of your bank deposit is safe

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post