` एंटी लारवा सैल ने शहर में 35 डेंगू लारवा केसों की पहचान की, शहर में किए 6 चालान

एंटी लारवा सैल ने शहर में 35 डेंगू लारवा केसों की पहचान की, शहर में किए 6 चालान

ANTI LARVA TEAMS DETECT 35 CASES OF DENGUE LARVA, ISSUE SIX CHALLANS IN THE CITY share via Whatsapp

ANTI LARVA TEAMS DETECT 35 CASES OF DENGUE LARVA, ISSUE SIX CHALLANS IN THE CITY


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पानी से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाई गई विशेष जांच मुहिम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के लारवा विरोधी सैल ने शहर के 12 स्थानों पर 35 डेंगू के लारवा की पहचान की । एंटी लारवा सैल के  संजीव कुमार,  कुलविंदर सिंह,  डेविड मसीह,  कमलदीप,  गुरविंदर सिंह,  प्रदीप कुमार,  विनोद कुमार, जसविंदर सिंह,  सतवंत सिंह,  शक्ति गोपाल,  राजविंदर सिंह और  हरप्रीत ने अजीत नगर, संतोखपुरा, सूरत नगर, बस्ती गुज़ा, बस्ती शेख, मोहल्ला करर खान, रेरू, कोट बाबा दीप सिंह नगर, अबादपुरा, बुलंदपुर, सरस्वती विहार और गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम इलाके में स्पैशल चैकिंग की । जांच के दौरान टीम ने 561 घरों का दौरा करके 2320 जनसखंया वाली जगह को कवर करते हुए 889 खराब कंटेनरों,232 कूलर पाए। टीम ने रेरू और संतोखपुरा 6 चालान किए । टीम सदस्यो ने निवासियों को बताया कि डेंगू, मलेरिया, और अन्य बीमारियों को फैलाने के लिए सूखे पडे कूलर, कंटेनर मच्छरों के प्रजनन स्थल के रूप में काम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मच्छरों के लारवा के उत्पादन के लिए संवेदनशील स्थानों की पहले से पहचान करना है । उन्होंने कहा कि यह विशेष जाँच तंदरूस्त पंजाब के मिशन के तहत ड्राइव का हिस्सा है ,ताकि यह पहले से ही पता लगाया जा सके कि पानी से होने वाली बीमारियों को अच्छी तरह से जांचा गया है।

ANTI LARVA TEAMS DETECT 35 CASES OF DENGUE LARVA, ISSUE SIX CHALLANS IN THE CITY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post