` एक्साइज विभाग और रामामंडी थाना पुलिस ने रात 2 बजे छापेमारी कर 230 पेटी शराब पकड़ी

एक्साइज विभाग और रामामंडी थाना पुलिस ने रात 2 बजे छापेमारी कर 230 पेटी शराब पकड़ी

The excise department and the Ramamandi police station raided at 2 pm and caught 230 cases of liquor. share via Whatsapp

The excise department and the Ramamandi police station raided at 2 pm and caught 230 cases of liquor.

इंडिया न्यूज़ सेंटर,जालंधर:
जालंधर एक्साइज विभाग और पुलिस द्वारा सयुक्त तौर पर शराब माफिया पर लगाम लगाने हेतू बड़ी कार्रवाही को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक इंडियन ऑयल के समीप एक गोदाम से एक्साइज विभाग के इंसपेक्टर गौतम गौविंद वैश्य,और रामामंडी थाना की पुलिस टीम ने रात 2 बजे छापेमारी कर 230 पेटी अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह शराब चंडीगढ़ से आई थी। इस शराब को जालंधर में गैर-कानूनी ढंग से बेचा जाना था। एक्साइज ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्रवाही कर शराब बरामद कर ली। शराब बेचने वाले उक्त व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। है। बता दें कि चंडीगढ़ में शराब सस्ती है, जिस कारण कुछ तस्कर वहां से शराब खरीदकर पंजाब में सप्लाई करते हैं।

The excise department and the Ramamandi police station raided at 2 pm and caught 230 cases of liquor.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post