` दिल्लीः ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार, 26 जनवरी को हमला करने की फिराक में थे

दिल्लीः ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार, 26 जनवरी को हमला करने की फिराक में थे

Delhi: Three ISIS terrorists arrested, wanted to attack on 26 January share via Whatsapp

Delhi: Three ISIS terrorists arrested, wanted to attack on 26 January


नेशनल डेस्कः
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस आईएस  के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पैशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। तीनों आतंकियों को मुठभेड़ के बाद दिल्ली के वजीराबाद इलाके से गिरफ्तार किया है।  आतंकी विदेशी हैंडलर के इशारे पर 26 जनवरी के आसपास आतंकी हमला करने की फिराक में थे। तमिलनाडु मोड्यूल के ये आतंकी आईएसआईएस से प्रभावित थे। ये नेपाल से भारत में आतंकी वारदात करने आए थे और उसकी तैयारी करने में लगे हुए थे। दिल्ली में इन्होंने किराए पर कमरा लिया हुआ था। आातंकी पाकिस्तान जाने की फिराक में भी थे। स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि एक इनपुट मिला था कि तुमिलनाडु के अत्यधिक कट्टरपंथी छह लोगों का समूह, जिन्होंने हिंदू मुन्नानी नेता केपी सुरेश कुमार की हत्या की थी, वे सर्शत जमानत पर हैं और रहस्यमय परिस्थितियों में तमिलनाडु गायब हो गए हैं। ये लोग आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित है। तफ्तीश में पता लगा कि इनमें से तीन आतंकी ख्वाजा मुईदीन, सैयद अली नवाज और सैयद समद नेपाल से पूर्वी यूपी में घुसे हैं। इनपुट्स को विकसित किया गया तो पता लगा कि विदेशी हैंडलर के इशारे पर कथित आतंकियों ने दिल्ली में अपना बेस बनाया है। पुलिस को नौ जनवरी को फिर सूचना मिली कि तीन आतंकियों ने दिल्ली में कमरा किराए पर ले लिया और उनके पास हथियार हैं। स्पेशल सेल एसीपी ललित मोहन नेगी व ह्दयभूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील राजैन, रविन्द्र जोशी व इंस्पेक्टर विनोद बडोला की टीम ने वजीराबाद पुल के पास घेराबंदी की। यहां मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों आतंकियों तमिलनाडु निवासी ख्वाजा मुईदीन (52), सैयद अली नवाज (32) असै अब्दुल समद उर्फ नूर (28) को ब़ृहस्पतिवार सुबह पकड़ लिया। दोनों तरफ से 14 राउंड गोलियां चली थीं। गोली किसी को लगी नहीं। आतंकियों के कब्जे से 9 एमएल की पिस्टल बरामद की गई है। स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार ख्वाजा मुईदीन का आईएस से लिंक है। सभी छह लोग हिंदू नेता केपी सुरेश कुमार की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे। इन्होंने दूसरे हिंदू नेता एमआर गांधी पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद सशर्त जमानत पर बाहर थे। जेल से बाहर आने के बाद इसने अपने साथियों एके साथ तमिलनाडु में आईएसआईएस का मोड्यूल खड़ा करना शुरू किया। इसने धर्म परिवर्तन के लिए कुछ कैंप भी लगाए थे। आईएस का मोड्यूल खड़ा करने के लिए बैठक भी कीं थीं। ख्वाजा मुईदीन सैयद अली नवाज, अब्दुल समद, अब्दुल शामीम तोफिक और जफर अली के साथ अपने इलाकों से भागे थे। इन्होंने दो ग्रुप बनाए। ख्वाजा मुईदीन सैयद अली नवाज और अब्दुल समद के साथ फर्जी कागजात से काठमांडू, नेपाल गए। नेपाल में बेस बनाने के बाद इन्होंने इंडो-नेपाल बॉर्डर से यूपी में प्रवेश किया और फिर भारत आ गए। पुलिस इस बात की जांच कर  रही है कि इनकी दिल्ली में मदद कौन कर रहा था। किसने इनको कमरा दिलवाया था। ISIS मॉड्यूल का प्रसार कर रहे आतंकी को गुजरात एटीएस ने दबोचा गुजरात एटीएस ने वडोदरा के गोरवा इलाके से जफर अली नाम के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस टीम के मुताबिक वह तमिलनाडु में वांटेड है। पिछले 10 से 12 दिनों से वह आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रसार करने के लिए वडोदरा में डेरा डाले हुए था।

Delhi: Three ISIS terrorists arrested, wanted to attack on 26 January

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post