` पंजाब सरकार द्वारा 21 उद्योगों के साथ 1336 करोड़ रुपए का करार

पंजाब सरकार द्वारा 21 उद्योगों के साथ 1336 करोड़ रुपए का करार

PUNJAB GOVERNMENT SIGNS MoUs WITH 21 INDUSTRIAL GROUPS WORTH RS 1336.87 CRORE share via Whatsapp

PUNJAB GOVERNMENT SIGNS MoUs WITH 21 INDUSTRIAL GROUPS WORTH RS 1336.87 CRORE

 -उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के पहले लुधियाना दौरे के दौरान हुए समझौते
इंडिया न्यूज सेंटर,लुधियाना/चंडीगढ़:
पंजाब सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज पहली बार औद्योगिक शहर लुधियाना पहूंचेे। जहां उन्होंने विभिन्न औद्योगिक इकाईयों, एसोसीएशनें और अन्य संस्थाओं के साथ मीटिंग की और उनको पंजाब सरकार द्वारा लाई गई नई औद्योगिक नीति पर प्रकाश डाला। इसअवसर पर 21 विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा पंजाब सरकार के साथ 1336. करोड़ रुपए के निवेश संबंधी समझौते सहीबद्ध किये गए। पंजाब सरकार के साथ समझौता करने वाली इकाईयों में मैसर्ज हैपी फोर्गिंगज़ प्राईवेट लिम.(400 करोड़ रुपए), मैसर्ज लुधियाना बीवेरेजिज़ प्राईवेट लिम. (220 करोड़), मैसर्ज पैक्ट इंडस्ट्रीज (170 करोड़), मैसर्ज ईस्टमैन इंटरनेशनल (90 करोड़), मैसर्ज बोन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (50 करोड़), मैसर्ज के.जी. ऐकसपोरटस (25 करोड़), मैसर्ज मिलियन ऐकसपोरटस (200 करोड़) मैसर्ज शारू स्टीलज़ (10 करोड़), मैसर्ज रमाया बालाजी अलायज़ प्राईवेट लिम.(6करोड़), मैसर्ज के. एन्न. एल्ल. ड्राइव लाईन प्राईवेट लिम. (10 करोड़), मैसर्ज त्रिशला अलाईज़ प्राईवेट लिम.(5.92 करोड़), मैसर्ज जगराओं कौनकास्ट प्राईवेट लिम.(2.5 करोड़), मैसर्ज स्काईवे फोरज (4करोड़), मैसर्ज पनामा अलाईज़ (5करोड़), सेठ इंटरनेशनल निगम (22 करोड़), मैसर्ज बावा निट्ट फैब प्राईवेट लिम.(50 करोड़), मैसर्ज न्यू स्वेन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (30 करोड़), मैसर्ज के. एच. के. अलाईज़ प्राईवेट लिम.(2.5 करोड़), मैसर्ज रैंनी स्टरिप प्राईवेट लिम.(25 करोड़), मैसर्ज सरदार एसोसिएट्स (1.45 करोड़) और मैसर्ज एस. आर. वी. स्टीलज़ (7.5 करोड़) शामिल हैं। इस मौके पर अरोड़ा ने उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि जबसे कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार नई औद्योगिक नीति लाई है, उस समय से राज्य में 60 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश के लिए रास्ता साफ हुआ है। उन्होंने उद्योगपतियों को कहा कि पंजाब सरकार द्वारा निवेशकोंं को निवेश के लिए उत्साहित करने के लिए अब डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर में सिंगल विंडो प्रणाली की शुरुआत की जायेगी जिससे उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए किसी भी तरह से परेशान न होना पड़े। लुधियाना के साथ संबंधित प्रमुख औद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधिओं से विशेष मुलाकातें भी की और उनको पंजाब सरकार की नई औद्योगिक नीति और राज्य में दिन-ब-दिन पैदा हो रहे उद्योग समर्थकी माहौल से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो पंजाब सरकार नई औद्योगिक नीति में उद्योगपतियों की सलाह के मुताबिक तबदीली भी करेगी।  अरोड़ा की तरफ से जिन्होंने प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की उनमें वर्धमान ग्रुप के प्रमुख  एस. पी. ओसवाल, एवन साइकिल के ओकार सिंह पाहवा, जनपथ अस्टेट से  महिंन्दर गोयल, पैक्ट इंडस्ट्रीज से  हरप्रीत सिंह और ईस्टमैन से राकेश गुप्ता आदि ने मुलाकात की। मीटिंग के दौरान उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव  राकेश कुमार वर्मा, पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम के मैनेजिंग डायरैक्टर  रजत अग्रवाल, उद्योग विभाग के डायरैक्टर  डी. पी. एस. खरबन्दा, डिप्टी कमिश्नर  प्रदीप कुमार अग्रवाल और अन्य भी उपस्थित थे।

PUNJAB GOVERNMENT SIGNS MoUs WITH 21 INDUSTRIAL GROUPS WORTH RS 1336.87 CRORE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post