` भारत बंदः पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने बढ़ते डीजल पैट्रोल के दामों कोे लेकर जालंधर में किया प्रदर्शन

भारत बंदः पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने बढ़ते डीजल पैट्रोल के दामों कोे लेकर जालंधर में किया प्रदर्शन

Punjab Congress chief Sunil Jakhar speaks openly to journalists on Dera Sacha Sauda share via Whatsapp

Punjab Congress chief Sunil Jakhar speaks openly to journalists on Dera Sacha Sauda


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
देश भर में कांग्रेस द्वारा आज पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर बंद का आह्वान किया गया। पूरे देश में कांग्रेस के नेताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया है। जहां दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीनियर नेताओं के साथ मिलकर इस बंद की अगुवाही की वहीँ जालंधर में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड ने पहले कंपनी बाग में धरने के साथ ज्योति चौक तक मार्च निकाला। इसके बाद सुनील जाखड  ने जालंधर स्थित पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की है।  इस दौरान उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आम लोग परेशान हो रहे हैं। पहले नोट्बंदी फिर जी एस टी और अब लगातार बढ़ रही कीमतों से आम लोग खासे परेशान हैं । उन्होंने कहा की सरकार को पेट्रोल और डीजल को जी एस टी के दायरे में लाया जाना चाहिए ताकि लोगों को इसकी बढ़ी हुई कीमतों से निजात मिल सके । उन्होंने कहा की 2014 में जब कांग्रेस सरकार थी तब क्रूड आयल  की मीमत 107 डॉलर थी और पेट्रोल 49 रूपये लीटर था और आज जब क्रूड आयल की कीमत महज 74 डॉलर है तो पेट्रोल की कीमत 84 रूपये है। सुनील जाखड ने केंद्र सरकार द्वारा टैक्स के तौर पर इकठे किये गये 13 लाख करोड़ के बारे में बोलते हुए कहा की सरकार को चाहिए की इस पैसे का इस्तेमाल आम लोगों की भलाई के लिए किया जाए जबकि भाजपा सरकार इसे दबाकर बैठी है । उन्होंने अंदेशा जताया की सरकार आने वाले समय में इसका इस्तेमाल चुनाव के समय कर सकती है। हिन्दू सिख एकता पर बोलते हुए उन्होंने कहा की सब लोग बेअदबी के खिलाफ है और पंजाब में सभी धर्म के लोग एक साथ है। उनके अनुसार पंजाब में सरकार ऐसे किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी जिससे हिन्दू सिख्ख एकता को कोई खतरा हो। कल अवतार सिंह भून्दड द्वारा प्रकाश सिंह बादल को बादशाह दरवेश कहे जाने को लेकर उन्होंने कहा की जब यह बात स्टेज पर कही गयी उस वक्त अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी स्टेज पर थे। उन्हें चाहिए था की वह उसी वक्त उठा उन्हें रोकते और इस बात के लिए टोकते।

Punjab Congress chief Sunil Jakhar speaks openly to journalists on Dera Sacha Sauda

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post